कॉफी विद करण सीजन 7 में इस हफ्ते विक्की कौशल गेस्ट बनकर आए. इस दौरान विक्की से करण जौहर ने कई मजेदार सवाल किए. इस दौरान कैट की तारीफ भी उन्होंने की. साथ ही उन्होंने बताया कि किस बात पर उनकी और कैट की लड़ाई होती है.
विक्की कौशल ने यह खुलासा किया कि वह दोनों क्लोसेट स्पेस को लेक लड़ते है. एक्टर ने कहा, वो सिकुड़ती जा रही है. उसके पास डेढ़ कमरा है, मेरे पास एक अलमारी है. जो जल्द ही दराज बन सकती है. करण जौहर उनकी बात से सहमत हुए कहा कि जब वो दोनों के घर गए थे तो उन्होंने देखा था कि विक्की के पास एक क्लोसेट का स्पेस था.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी. इनकी शादी रॉयल होटल सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा, सवाई माधोपुर में हुई थी. दोनों की शादी में केवल परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. लवबर्ड्स ने काफी धूम-धाम से शादी किया था.
कैटरीना कैफ की फिल्मों की बात करें तो वो सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आएगी. ये फिल्म अगले साल ईद पर 2023 में रिलीज होगी. फिल्म का टीजर कुछ महीने पहले ही रिलीज किया गया था. इसके अलावा वो विजय सेतुपति के साथ मेरी क्रिसमस में काम कर रही है.
विक्की कौशल अगली बार ‘सैम बहादुर’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में दिखाई देंगे. विक्की एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी एक फिल्म कर रहे है. इसके कुछ पार्ट की शूटिंग इंदौर में की गई है.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें