Aditi Yadav: क्या मुलायम परिवार के एक और सदस्य की होने वाली है पॉलिटिकल लॉन्चिंग!

Aditi Yadav: केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व. मुलायम सिंह यादव परिवार की एक और सदस्य की पॉलिटिकल लॉन्चिंग को लेकर चर्चा जोरों पर है. वैसे तो इनके नाम के सोशल मीडिया एकाउंट के पोस्ट भी वायरल होते रहते हैं. लेकिन जब उन्हें लोकसभा में मां डिंपल यादव के साथ देखा गया तो इस चर्चा को और अधिक बल मिला.

By Amit Yadav | April 10, 2025 1:38 PM
an image

Table of Contents

Aditi Yadav: यूपी की राजनीति में स्व. मुलायम सिंह यादव परिवार के एक और युवा सदस्य के पॉलिटिकल डेब्यू की चर्चा जोरों पर है. सोशल मीडिया पर अपने पॉलिटिकल इंटेलीजेंस के लिए पहचानी जाने वाली ये सदस्य जब अपनी मां के साथ लोकसभा पहुंची तो अचानक उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि मुलायम परिवार की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही इस तरह का कोई इशारा दिया गया है. लेकिन राजनीतिक मामलों में उनके पॉजिटव एप्रोच को देखते हुए लगातार इस बात को बल मिल रहा है कि उनकी पॉलिटिकल लॉन्चिंग हो सकती है.

पॉलिटिकल कॅरियर को लेकर कयासबाजी

जी हां! हम बात कर रहे हैं पूर्व रक्षा मंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की पोती और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव की. अपनी मां डिंपल यादव के साथ राजनीतिक मंच और कार्यक्रम में दिखायी देने वाली अदिति क्या पॉलिटिक्स में अपना कॅरियर बनाएंगी, ये बड़ा प्रश्न है. हालांकि अभी अदिति यादव मात्र 22 वर्ष की हैं. उन्होंने लखनऊ के कॉलेज से 12वीं तक की शिक्षा 98 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की है. इसके बाद वो यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से पॉलिटिक्स एंड इंटरनेशनल रिलेशंस की पढ़ाई कर रही हैं. पढ़ाई के विषय को देखते हुए राजनीति उनका पसंद मानी जा सकती है. लेकिन अभी इसकी विधिवत घोषणा नहीं हुई है.

मां डिंपल यादव का साथ

पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की मौत के बाद मैनपुरी उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव प्रत्याशी थीं. इस उपचुनाव में अदिति लगातार अपनी मां के साथ जनसंपर्क में देखी गई. कई जगह उन्होंने चुनावी मंच भी साझा किए. मैनपुरी की जनता ने भी अदिति को सिर आंखों पर बैठाया. उन्हें ग्रामीण महिलाओं के साथ कई फोटो में देखा जा सकता है. पिता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उसे जनसंपर्क करके लोगों से मिलने की अनुमति दे रखी है. जिससे वो लोगों का दु:ख-दर्द समझ सकें. अखिलेश यादव स्वयं भी अदिति को गाइड करते हैं

सोशल मीडिया पर एक्टिव

अदिति यादव सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव हैं. एक्स और फेसबुक पर उनके एकाउंट भी हैं. जिस पर उनके पोस्ट भी आते रहते हैं. अदिति इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं. इस पर उनके तीन लाख के आसपास फॉलोअर्स भी हैं. इसके अलावा फेसबुक पर उनके 32k और एक्स पर 15.6k फॉलोअर्स हैं. अदिति के सोशल मीडिया एकाउंट्स की पोस्ट को देखकर उनके राजनीति से लगाव को समझा जा सकता है. हालांकि मात्र 22 वर्ष की होने के कारण अभी वो किसी भी सदन की सदस्य नहीं बन सकती हैं. इसके लिए कम से 25 वर्ष आयु होना जरूरी है.

मुलायम परिवार की तीसरी पीढ़ी

वैसे तो स्व. मुलायम सिंह यादव की फैमिली देश में सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार है. परिवार के काफी लोग सक्रिय राजनीति में हैं. लेकिन अदिति यादव की राजनीति में एंट्री ठीक उसी तरह चर्चा में है, जैसे अखिलेश यादव ने राजनीति में प्रवेश किया था. अदिति यादव स्व. मुलायम सिंह यादव के इकलौते बेटे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बड़ी बेटी हैं. उनके दो छोटे भाई-बहन टीना और अर्जुन हैं. वो मुलायम सिंह यादव परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं.

राजनीति में यादव परिवार

स्व. मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे. एक बार उन्होंने देश के रक्षा मंत्री का भी पद भार संभाला है. उन्होंने राजनीति में अपने परिवार को लोगों को भी सक्रिय रखा. छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव का नेताजी के राजनीतिक कॅरियर में बहुत बड़ा योगदान रहा. इसके अलावा प्रो. राम गोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रो. राम गोपाल के बेटे अभय यादव, तेज प्रताप यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव, नेता जी के भाई राजपाल यादव के लड़के अभिषेक यादव, राजपाल यादव की पत्नी प्रेमलता यादव, शिवपाल सिंह यादव की पत्नी सरला यादव, नेताजी की भतीजी संध्या यादव, प्रो. राम गोपाल यादव के भांजे अरविंद यादव भी सक्रिय राजनीति में हैं.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम खबरें-भयानक डायर वुल्फ फिर से धरती पर, 2028 में दिखेगा मैमथ

‘साल’ के जंगल बचाने के लिए 18 आदिवासियों ने दी थी कुर्बानी

ऐसी जनजातियां जहां सबसे छोटी बेटी होती है संपत्ति की वारिस

भूकंप से कैसे सुरक्षित रहता है जापान? जानें क्या है तकनीक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version