Table of Contents
- कालकाजी सीट पर आतिशी की राह आसान नहीं
- अलका लांबा दे रही हैं आतिशी को टक्कर
- शिखा राय सौरभ के खिलाफ फिर मैदान में
- अमानतुल्लाह खान को अरीबा खान की चुनौती
- रागिनी पर वजीरपुर फतह करनी की जिम्मेदारी
Delhi Elections Results : दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी इस लेकर आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी है. 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें से 96 महिलाएं है. महिला उम्मीदवारों में से कुछ ऐसी महिलाएं हैं, जिनके चुनाव परिणाम पर सबकी नजरें हैं.
कालकाजी सीट पर आतिशी की राह आसान नहीं
आतिशी : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी इस बार कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ चुनावी मैदान में कांग्रेस की अलका लांबा हैं, जो आम आदमी पार्टी के साथ रह चुकी है. आतिशी मुख्यमंत्री हैं और उन्हें आप के शिक्षा माॅडल का श्रेय दिया जाता है.
अलका लांबा दे रही हैं आतिशी को टक्कर
अलका लांबा : अलका लांबा कांग्रेस की दिग्गज नेता हैं और पिछले 30 सालों से राजनीति में हैं. उन्होंने 2014 में कांग्रेस पार्टी छोड़ी दी लेकिन 2019 में वे फिर कांग्रेस के साथ आ गई हैं. यही वजह है कि कालकाजी सीट दिल्ली की सबसे चर्चित सीट में से एक बन गई है.
शिखा राय सौरभ के खिलाफ फिर मैदान में
शिखा राय : बीजेपी की शिखा राय ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. वे पेशे से वकील हैं और उन्हें पार्टी ने आप नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. 2020 के चुनाव में भी शिखा राय सौरभ भारद्वाज के चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें 17000 वोटों के अंतर से हार मिली थी.
अमानतुल्लाह खान को अरीबा खान की चुनौती
अरीबा खान : कांग्रेस की युवा नेता अरीबा खान ओखला विधानसधा सीट से चुनावी मैदान में हैं और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को चुनौती दे रही हैं. अरीबा खान के पिता आसिफ खान दो बार ओखला से विधायक रहे हैं.
रागिनी पर वजीरपुर फतह करनी की जिम्मेदारी
रागिनी नायक : वजीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार रागिनी नायक चुनावी मैदान में हैं. 42 वर्षीय रागिनी का मुकाबला आप उम्मीदवार राजेश गुप्ता और बीजेपी उम्मीदवार पूनम शर्मा से है. रागिनी नायक टीवी बहस के दौरान कांग्रेस का पक्ष मजबूती से रखती रही हैं और पार्टी का जाना पहचाना नाम हैं.
इसे भी पढ़ें : Delhi Election Results : दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? दलित वोटर कर सकते हैं खेला
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
जब शिबू सोरेन ने कहा था- हमें बस अलग राज्य चाहिए
संताल आदिवासी थे शिबू सोरेन, समाज मरांग बुरू को मानता है अपना सर्वोच्च देवता
शिबू सोरेन ने अलग राज्य से पहले कराया था स्वायत्तशासी परिषद का गठन और 2008 में परिसीमन को रुकवाया
Dictators and his Women 1 : हिटलर अपनी सौतेली भांजी के लिए था जुनूनी, ईवा ब्राउन से मौत से एक दिन पहले की शादी