Table of Contents
- क्या है ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ जिसे लेकर अमेरिका में मचा है हंगामा
- एलन मस्क ने बिल को बताया है विनाशकारी
- ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पास हुआ तो अमेरिका पर क्या होगा असर
Donald Trump vs Elon Musk : 20 जनवरी 2025 को जब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ लिया तो एलन मस्क उनके खास सहयोगी थे, लेकिन कुछ ही महीनों में यह रिश्ते काफी बिगड़ गए हैं. आज स्थिति यह है कि डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को देश से निकाले जाने की चेतावनी जारी की है. उन्होंने ट्रूथ सोशल पर यह कहा है कि संभव है कि एलन मस्क को अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ जाए. डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को यह धमकी इसलिए दी है क्योंकि वे लगातार ट्रंप सरकार द्वारा लाए गए ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ का विरोध कर रहे हैं.
क्या है ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ जिसे लेकर अमेरिका में मचा है हंगामा
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सार्वजनिक झगड़े की शुरुआत तो जून महीने के पहले सप्ताह में ही हो गई थी, जो अब बढ़कर दुश्मनी में बदल गई है. इन दोनों के बीच ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह है ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’. इस बिल के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीमा सुरक्षा, रक्षा और ऊर्जा उत्पादन के लिए खर्च में वृद्धि करना चाहते हैं, जबकि स्वास्थ्य सेवा और पोषण कार्यक्रमों में कटौती की पेशकश की गई है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार इस बिल को 4 जुलाई तक ट्रंप प्रशासन पास करना चाहता है. इस बिल को सीनेट ने मंजूरी दे दी है. इस बिल की खासियत यह है कि यह बिल 2017 कर कटौती और रोजगार अधिनियम का विस्तार है, जो 2025 के अंत में समाप्त होने वाला है. ट्रंप का कहना है कि यह बिल अमेरिकी हितों की रक्षा करेगा. इस बिल में सीमा सुरक्षा, रक्षा और ऊर्जा उत्पादन पर अधिक खर्च किया जा रहा है, जिसकी भरपाई स्वास्थ्य सेवा और पोषण कार्यक्रमों में कटौती से होगी. चूंकि स्वास्थ्य सेवा के जरिए अमेरिकी सरकार कम आय वालों और दिव्यांग जनों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराती थी और इस बिल के जरिए उसमें कटौती हो रही है, इसलिए ट्रंप के अपने लोग भी इस बिल का विरोध कर रहे हैं. इस बिल का प्रभाव ग्रामीण अस्पतालों पर भी पड़ सकता है और वहां की स्वास्थ्य सेवा भी इस बिल से प्रभावित हो सकती है. इस बिल में कर की सीमा में भी वृद्धि की गई है और इसे 10 हजार डाॅलर से बढ़ाकर 40 हजार डाॅलर कर दिया गया है.
एलन मस्क ने बिल को बताया है विनाशकारी
डोनाल्ड ट्रंप के One Big Beautiful Bill को एलन मस्क ने विनाशकारी बताया है और कहा है कि जो लोग भी इस बिल का समर्थन करेंगे उन्हें अगले साल प्राइमरी चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा. मस्क का कहना है कि यह बिल पागलपन का परिणाम है, जो अमेरिकी वित्तीय स्थिति को बर्बाद कर देगा. इसी वजह से उन्होंने यह स्पष्ट कहा है कि इस बिल के पास होते ही वो अलग पार्टी बना लेंगे और ट्रंप को टक्कर देंगे. हालांकि ट्रंप ने तो यह कह दिया है कि मस्क की इलेक्ट्रिक कार अच्छी है, लेकिन इन्हें किसी को खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है. यही वजह है कि एलन मस्क को अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ेगा. दरअसल ट्रंप ने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि दोनों के बीच तनाव व्याप्त है और मस्क मूलत: दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले हैं.
‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पास हुआ तो अमेरिका पर क्या होगा असर
अमेरिकी राष्ट्रपति ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को अमेरिकियों के लिए बड़ा बदलाव लाने वाला बता रहे हैं. उनका कहना है कि इस बिल से उन्होंने अमेरिका फर्स्ट की जो नीति बनाई थी वह कारगर साबित होगी, लेकिन सच्चाई इससे कुछ अलग है. यह बात तो सौ फीसदी सच है कि यह बिल अमेरिका पर व्यापक प्रभाव डालने वाला है, जिसके तहत आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक प्रभाव पड़ेंगे साथ ही तकनीक की दुनिया पर भी असर स्पष्ट दिखेगा. न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार इस बिल की वजह से अमेरिका में वित्तीय घाटा बढ़ेगा और कर्ज में बढ़ोतरी होगी. हालांकि कर्ज में छूट देने की वजह से मिडिल क्लास और उच्च वर्ग के लोगों को टैक्स का लाभ मिलेगा, जिसका असर राजस्व पर पड़ेगा. स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव से गरीबों का स्वास्थ्य खतरे में होगा, क्योंकि वे स्वास्थ्य बीमा से बाहर हो जाएंगे. ट्रंप प्रशासन ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए तत्पर नहीं दिखता, जिसकी वजह से टेस्ला जैसी कंपनियों को बड़ा नुकसान होगा, टेस्ला एलन मस्क की कंपनी है.
Also Read : Shefali Jariwala : ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला के जीवन में थे ये तनाव, कहीं उसी वजह से तो नहीं हुई मौत?
क्या आप जानते हैं बिहार राज्य का नाम बिहार कब पड़ा? यहां पढ़ें पूरी कहानी
सारे जहां से अच्छा… से अंतरिक्ष से नमस्कार तक, 1962-2025 तक कैसी रही भारत की स्पेस जर्नी
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
जब शिबू सोरेन ने कहा था- हमें बस अलग राज्य चाहिए
संताल आदिवासी थे शिबू सोरेन, समाज मरांग बुरू को मानता है अपना सर्वोच्च देवता
शिबू सोरेन ने अलग राज्य से पहले कराया था स्वायत्तशासी परिषद का गठन और 2008 में परिसीमन को रुकवाया
Dictators and his Women 1 : हिटलर अपनी सौतेली भांजी के लिए था जुनूनी, ईवा ब्राउन से मौत से एक दिन पहले की शादी