Table of Contents
Harihar Fort Viral Videos : हरिहर फोर्ट को भारत के हाइकिंग ट्रेल्स में से सबसे खतरनाक की लिस्ट में रखा गया है. हाइकिंग ट्रेल्स उसे कहा जाता है जो पैदल चलने के योग्य होते हैं और प्राकृतिक वातावरण के बीच होते हैं. हरिहर फोर्ट महाराष्ट्र के नासिक जिले में है और शहर से करीब 50 किलीमीटर दूर है. हरिहर फोर्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि हरिहर फोर्ट मानसून के दिनों में ऊपर चढ़ने के लिए बहुत खतरनाक हो जाता है और प्रतिदिन के हिसाब से यहां जितने पर्यटक पहुंच रहे हैं, वह किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण है.बेंगलुरु का भगदड़ अभी हम भूले नहीं हैं जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि टूरिज्म डिपार्टमेंट ने किसी दुर्घटना को टालने के लिए यहां एक दिन में सिर्फ 300 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी है, बावजूद इसके यहां भीड़ नियंत्रित नहीं हो रही है.
हरिहर फोर्ट की क्या है खासियत
हरिहर फोर्ट की सीढ़ियां लगभग 90 डिग्री पर खड़ी हैं. यह सीढ़िया बहुत ही रोमांचक और डरावनी लगती है. यह किला त्र्यंबकेश्वर पर्वत श्रृंखला पर स्थित है जिसे सह्याद्री पर्वतमाला का हिस्सा माना जाता है. यह किला त्र्यंबकेश्वर पर्वत श्रृंखला में स्थित है, जो सह्याद्री पर्वतमाला का हिस्सा है. हरिहर फोर्ट पर चढ़ना बहुत ही रोमांचक है. जब आप पहुंचते हैं तो यहां एक छोटा महल है. एक तालाब है और भगवान शिव और हनुमान का मंदिर है. किले के ऊपर से आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा सकती है, इसी वजह से इस किले का निर्माण यादव वंश के राजाओं ने कराया था.
किले का मराठा शासकों ने किया रणनीतिक उपयोग
हरिहर फोर्ट पर मराठा शासकों का भी कब्जा रहा, उस दौरान वे इस किले का रणनीतिक इस्तेमाल करते थे. मराठा शासक शिवाजी ने 17वीं शताब्दी में इस किले पर कब्जा किया और इस किले को अपना महत्वपूर्ण गढ़ बनाया. यह किला मराठा शासकों के लिए सैन्य चौकी के समान था. जहां से आसपास के इलाकों पर नजर रखा जाता था और संभावित खतरों को भांपकर उसका समाधान किया जाता था या उसके हिसाब से रणनीति बनाई जाती थी. मराठों से पहले अहमदनगर के सुल्तान का इस किले पर कब्जा था. मराठों के बाद मुगल और फिर अंग्रेजों ने इसपर कब्जा किया था. आज की स्थिति में यह किला महज खंडहर है, जहां कुछ ही निर्माण शेष हैं, लेकिन इसका प्राकृतिक वातावरण इस तरह का है कि लोग यहां आना पसंद करते हैं.
Also Read : एससीओ समिट में चीन की दादागिरी का भारत ने दिया जवाब, जॉइंट डिक्लेरेशन पर साइन करने से किया इनकार
सादगी और इंसानी भावनाओं के दम पर पंचायत वेबसीरीज ने लोगों के दिल में बनाई जगह
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
जब शिबू सोरेन ने कहा था- हमें बस अलग राज्य चाहिए
संताल आदिवासी थे शिबू सोरेन, समाज मरांग बुरू को मानता है अपना सर्वोच्च देवता
शिबू सोरेन ने अलग राज्य से पहले कराया था स्वायत्तशासी परिषद का गठन और 2008 में परिसीमन को रुकवाया
Dictators and his Women 1 : हिटलर अपनी सौतेली भांजी के लिए था जुनूनी, ईवा ब्राउन से मौत से एक दिन पहले की शादी