Table of Contents
- मोनोजित मिश्रा पर पहले भी लग चुके हैं छेड़खानी और दुर्व्यवहार के आरोप
- मोनोजित मिश्रा ने ओढ़ रखा है शराफत का नकाब
- मोनोजित मिश्रा का साथ देने वाले दो लड़कों और गार्ड पर भी चलेगा केस
Kolkata Law College Case : साउथ कोलकाता के लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद गिरफ्तारियों का दौर जारी है. इस केस में मुख्य आरोपी मोनोजित मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी की गिरफ्तारी पहले ही हो गई थी और अब सिक्यूरिटी गार्ड की भी गिरफ्तारी हो गई है. मेडिकल रिपोर्ट में भी इस बात के प्रमाण मिल चुके हैं कि छात्रा के साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाए गए थे. मोनोजित मिश्रा टीएमसी का नेता है और उसने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से आरजी कर अस्पताल में हुए रेप केस के दौरान दोषी को मौत की सजा देने की मांग सोशल मीडिया पर की थी.
मोनोजित मिश्रा पर पहले भी लग चुके हैं छेड़खानी और दुर्व्यवहार के आरोप
मोनोजित मिश्रा पर साउथ कोलकाता के लॉ कॉलेज की छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है और उसका यह कहना है कि मोनोजित मिश्रा ने ना सिर्फ उसके साथ रेप किया, बल्कि उसने उसका वीडियो भी बनाया और कहा कि अगर वो उसके बुलाने पर बाद में नहीं आई और इस घटना की जानकारी किसी को दी, तो वह उसके ब्वाॅयफ्रेंड और परिजनों को मार डालेगा. टाइम्स आॅफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार मोनोजित मिश्रा पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं, जिसमें छेड़खानी, दुर्व्यवहार और पैसों की उगाही के कई आरोप पहले भी लग चुके हैं. काॅलेज के अधिकारियों से इस बारे में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ था. यही वजह थी कि मोनोजित मिश्रा का खौफ पूरे काॅलेज में व्याप्त था. इस बारे में काॅलेज प्रशासन को जानकारी थी, लेकिन उसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाता था. इस वजह से मोनोजित का मन बढ़ा हुआ था और लड़कियों पर भद्दे कमेंट करता था और उन्हें शादी का प्रपोजल देता रहता था.
मोनोजित मिश्रा ने ओढ़ रखा है शराफत का नकाब
मोनोजित मिश्रा ने शराफत का नकाब ओढ़ रखा था, इसी वजह से जो लड़कियां उसकी सच्चाई नहीं जानती थीं, वे उसके झांसे में आ जाती थीं. मोनोजित मिश्रा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी काफी सक्रिय हैं और उसने अपनी छवि एक क्रांतिकारी और जनता के लिए आगे आने वाले नेता की बना रखी है. कोलकाता में जब आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डाॅक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या की घटना सामने आई थी, तो मोनोजित मिश्रा ने 16 अगस्त को एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उसने एक वीडियो पोस्ट किया था और यह मांग की थी कि बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाए. अब मोनोजित मिश्रा के सोशल मीडिया हैंडल पर कमेंट किया जा रहा है कि वे अब क्या करेंगे.
मोनोजित मिश्रा का साथ देने वाले दो लड़कों और गार्ड पर भी चलेगा केस
मोनोजित मिश्रा लॉ कॉलेज का पूर्ववर्ती छात्र था और वर्तमान में वह टीएमसी का नेता और कॉलेज का नाॅन टीचिंग स्टाॅफ भी है. अपने फेसबुक प्रोफाइल में उसने अपना परिचय क्रिमिनल लाॅयर का लगा रखा है. मोनोजित का साथ देने वाले दो वर्तमान छात्र जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी पर भी गैंगरेप का केस चलेगा क्योंकि उन्होंने क्राइम में साथ दिया है, भले ही उन्होंने लड़की के साथ रेप नहीं किया है. IPC की धारा 376D के तहत उन लोगों पर भी रेप का केस ही चलता है, जिन्होंने रेप में किसी भी तरह सहयोग किया हो. इस अपराध के लिए उसे 20 साल की न्यूनतम सजा या फिर उम्रकैद भी हो सकती है.
Also Read : क्या आप जानते हैं बिहार राज्य का नाम बिहार कब पड़ा? यहां पढ़ें पूरी कहानी
सारे जहां से अच्छा… से अंतरिक्ष से नमस्कार तक, 1962-2025 तक कैसी रही भारत की स्पेस जर्नी
एससीओ समिट में चीन की दादागिरी का भारत ने दिया जवाब, जॉइंट डिक्लेरेशन पर साइन करने से किया इनकार
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
जब शिबू सोरेन ने कहा था- हमें बस अलग राज्य चाहिए
संताल आदिवासी थे शिबू सोरेन, समाज मरांग बुरू को मानता है अपना सर्वोच्च देवता
शिबू सोरेन ने अलग राज्य से पहले कराया था स्वायत्तशासी परिषद का गठन और 2008 में परिसीमन को रुकवाया
Dictators and his Women 1 : हिटलर अपनी सौतेली भांजी के लिए था जुनूनी, ईवा ब्राउन से मौत से एक दिन पहले की शादी