लैला कबीर की मौत ने याद दिलाया फायरब्रांड नेता जॉर्ज फर्नांडिस से उनका प्रेम, शादी, अलगाव और जया जेटली से संबंध

Leila Kabir : लैला कबीर क्या आप इस नाम से परिचित हैं? अगर नहीं तो जानिए कि यह नाम 70 के दशक में काफी चर्चा में रहा था. वजह यह थी कि उस जमाने के फायरब्रांड समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस से लैला कबीर की शादी हुई थी. लैला कबीर का जीवन सुर्खियों के बीच ही बीता, लेकिन उनके निधन की सूचना सुर्खियां नहीं बटोर सकीं. लैला कबीर का निधन गुरुवार की शाम को 88 साल की उम्र में दिल्ली स्थित उनके आवास में हो गया. लैला कबीर और जार्ज फर्नांडिस का संबंध काफी रोचक अंदाज में जुड़ा था उनकी प्रेम कहानी में मिलन, विरह और तीसरे व्यक्ति की एंट्री भी थी, लेकिन आजीवन वे पति-पत्नी ही रहे.

By Rajneesh Anand | May 18, 2025 6:21 PM
an image

Table of Contents

Leila Kabir : पूर्व रक्षामंत्री और दिग्गज समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस की पत्नी लैला कबीर का गुरुवार की शाम को निधन हो गया. लैला कबीर के पिता हुमायूं कबीर जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में शामिल थे. लैला कबीर एक आत्मनिर्भर महिला थी और रेडक्राॅस सोसाइटी से जुड़ी थी. लीला कबीर ने आॅक्सफोर्ट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. पिछले दो साल से वे कैंसर से पीड़ित थीं, लेकिन निधन उनका घर पर हुआ. उनके बेटे शाॅन फर्नांडिस उनके साथ थे.

कैसे हुई थी जॉर्ज फर्नांडिस और लैला कबीर की मुलाकात

जॉर्ज फर्नांडिस और लैला कबीर की मुलाकात एक हवाई यात्रा के दौरान हुई थी. पहली मुलाकात में ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और महज कुछ सप्ताह की पहचान में दोनों ने 22 जुलाई 1971 को शादी कर ली थी. शादी के बाद 1974 में उनके बेटे शॉन फर्नांडिस का जन्म हुआ. जॉर्ज फर्नांडिस और लैला कबीर अलग-अलग पृष्ठभूमि के थे बावजूद इसके दोनों ने शादी की. लेकिन जैसे-जैसे जॉर्ज फर्नांडिस राजनीति में अधिक सक्रिय होते गए, लैला से उनकी दूरी बढ़ती गई. लैला कबीर को उनके निजी जीवन में किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं था, लेकिन जॉर्ज फर्नांडिस राजनीति में रम गए थे. इस वजह से वे परिवार को समय नहीं दे पाते थे और लैला कबीर को उनकी यह बात पसंद नहीं आ रही थी, जिसकी वजह से दोनों के बीच दुराव हो गया. 1984 में दोनों के बीच अलगाव हो गया, हालांकि जॉर्ज फर्नांडिस और लैला कबीर ने तलाक नहीं लिया था.

जॉर्ज फर्नांडिस के जीवन में जया जेटली का प्रवेश

जॉर्ज फर्नांडिस से अलगाव के बाद लैला कबीर विदेश में ही ज्यादा रहती थीं. उन्होंने खुद को सामाजिक कार्यों में व्यस्त कर लिया था और जॉर्ज फर्नांडिस राजनीति में पूरी तरह रम गए थे. इसी बीच उनके जीवन में जया जेटली का प्रवेश हुआ, जो ना सिर्फ कार्य क्षेत्र में उनकी संगिनी बनी, बल्कि आजीवन उनका साथ दिया. जया जेटली के पति अशोक जेटली जॉर्ज फर्नांडिस के मंत्रालय में सेक्रेटरी थे. इसी वजह से जया और जॉर्ज के बीच नजदीकी बढ़ी. दोनों ने साथ में राजनीति की और खास मित्र बन गए. पति से तलाक के बाद जया ने अपना पूरा जीवन जॉर्ज फर्नांडिस को ही समर्पित कर दिया. जया ने अल्जाइमर और पार्किंसन से पीड़ित जॉर्ज फर्नांडिस की बहुत सेवा की. जिस वक्त उनकी अपनी पत्नी उनके साथ नहीं थी, उस वक्त जया जेटली ने पूरी निष्ठा के साथ उनका साथ दिया.

जया जेटली और लैला कबीर का टकराव

जया जेटली और लैला कबीर दो ऐसी महिला थीं, जिनके जीवन में जॉर्ज फर्नांडिस का बहुत महत्व था,लेकिन दोनों महिलाओं के बीच कोई खास रिश्ता नहीं था. जब जॉर्ज फर्नांडिस की तबीयत बहुत बिगड़ गई और ऐसा प्रतीत होने लगा कि उनका अंत समय नजदीक है, तो लैला कबीर ने 2009 में वापसी की और अपना हक जताया. जॉर्ज फर्नांडिस चूंकि बीमारी से पीड़ित थे, इसलिए वे कुछ भी करने में असमर्थ थे. लैला ने जया जेटली का जॉर्ज फर्नांडिस से मिलना बंद करा दिया, चूंकि अधिकारिक पत्नी लैला कबीर ही थी, इसलिए विवाद बढ़ा और कोर्ट तक पहुंचा. कुछ संपत्ति का भी विवाद था, लेकिन कोर्ट ने जया जेटली को जॉर्ज फर्नांडिस से मिलने और उनकी सेवा करने की अनुमति दे दी. 2019 में जॉर्ज फर्नांडिस का निधन हो गया, उस वक्त जया उनके साथ ही थीं और उन्होंने ही मृत्यु की जानकारी भी दी थी.

Also Read : 44 साल की प्रसिद्ध गायिका गायत्री हजारिका को कोलन कैंसर ने बनाया शिकार, अपनी लाइफस्टाइल पर ध्यान दें वरना…

अहमदिया मुसलमानों को पाकिस्तानी नहीं मानते मुसलमान, खत्म करना चाहते हैं उनका अस्तित्व

क्या सुप्रीम कोर्ट की राय मानने के लिए बाध्य हैं राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू ने मांगी सलाह?

पाकिस्तान में बलात्कार पीड़िताओं को देनी होती थी 4 पुरुषों की गवाही, वरना मिलती थी 100 कोड़े की सजा

भारतीय मुसलमान क्यों करते हैं अपनी लड़कियों की पाकिस्तान में शादी?

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version