भारत-रूस की दोस्ती को टैरिफ वार से तोड़ना चाहता है अमेरिका, क्या होगी हसरत पूरी?

Lindsey Graham : भारत-रूस की दोस्ती काफी पुरानी है. शीत युद्ध के वक्त से ही भारत रूस के साथ खड़ा है. रूस ने भी अपनी दोस्ती को निभाया है और भारत का साथ वैश्विक मंचों पर पूरी मजबूती के साथ दिया है. अब जबकि अमेरिका यह धमकी दे रहा है कि भारत, रूस से तेल आयात करना बंद करे, तो क्या होगा भारत का रुख और अमेरिका की इस धमकी को भारत, चीन और ब्राजील जैसे देश कैसे लेंगे? क्या अमेरिका अपना टैरिफ वार जारी रखेगा या फिर वह अपने रुख में नरमी लाएगा?

By Rajneesh Anand | July 22, 2025 2:44 PM
an image

Table of Contents

Lindsey Graham : अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत, चीन और ब्राजील को खुले तौर पर धमकी दी है कि अगर वे रूस से तेल आयात जारी रखते हैं तो अमेरिका उनकी अर्थव्यवस्था को तहत-नहस कर देगा.लिंडसे ग्राहम ने यह चेतावनी इसलिए दी है ताकि रूस को यूक्रेन के खिलाफ मिलने वाली आर्थिक सहायता को रोका जा सके. लिंडसे ग्राहम ने फाॅक्स न्यूज के साथ बातचीत में भारत, चीन और ब्राजील का नाम लेकर यह चेतावनी दी है कि अमेरिका उनपर 100% तक टैरिफ लगा सकता है.

अमेरिकी सीनेटर क्यों दे रहे हैं ये धमकी?

रूस- यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से पूर्ण युद्ध जारी है, जो अबतक चल रहा है. इस युद्ध में अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है और वह उसे लगातार हथियार और अन्य सहायता उपलब्ध करा रहा है. इस स्थिति में वह बिलकुल भी नहीं चाहता है कि रूस, यूक्रेन पर लगातार हमले करता रहे. भारत, चीन, ब्राजील सहित कई अन्य देश रूस से तेल आयात करते हैं, जिससे होने वाली आय का उपयोग वह यूक्रेन के खिलाफ करता है. अमेरिका रूस की इस आय को रोकना चाहता है, इसके लिए जी-7 संगठन ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, जिनमें सैन्य और आर्थिक प्रतिबंध शामिल हैं. रूस पर जी-7 की ओर से जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, उनका असर रूस पर इसलिए नहीं दिखता है, क्योंकि रूस को तेल बेचकर पैसे मिल जाते हैं. बस इसी बात से अमेरिका को परेशानी हो रही है और वह उन देशों को धमका रहा है, जो रूस से तेल खरीदते हैं और उसकी मदद कर रहे हैं.

अमेरिका चाहता है रूस का साथ छोड़ दे भारत

अमेरिका यह चाहता है कि भारत रूस का साथ छोड़ दे और पश्चिमी देशों के साथ खड़ा हो जाए,लेकिन भारत इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ खड़ा नहीं दिख रहा है. वह रूस के साथ अपनी वर्षों की दोस्ती को तोड़ना नहीं चाहता है. अमेरिका के दबाव के बावजूद भारत ने अमेरिका से तेल खरीदना बंद नहीं किया है. भारत और रूस की दोस्ती वर्षों से चली आ रही है, रूस सिर्फ तेल ही भारत को नहीं बेचता है, वह भारत को सैन्य मदद भी बड़े पैमाने पर देता है.

भारत रूस से कितना तेल खरीदता है?

भारत, रूस से प्रतिदिन 1.8-2.0 मिलियन बैरल तेल प्रतिदिन खरीदता है. यह सूचना राइटर्स के जरिए मिली है. यह एक रिकाॅर्ड है. रूस, भारत को बाजार भाव से सस्ते दर पर तेल बेचता है और रूस से तेल मंगाने में भारत को ज्यादा परेशानी भी नहीं होती है. आवागमन समुद्री मार्ग से होता है, हालांकि इसमें लागत लगता है, लेकिन वह बहुत ज्यादा नहीं होता है. रूस के साथ अपने संतुलित संबंधों को बनाए रखने के लिए भारत रूस के साथ लगातार तेल खरीदता रहता है, वह इसमें किसी तरह का कोई समझौता नहीं करता है.

अमेरिका की धमकी का क्या हो सकता है असर?

भारत ने हमेशा ही मुद्दों के आधार पर अपनी विदेश नीति तय की है, वह किसी खेमे में बंटकर नहीं रहा है. जहां तक बात रूस की है, तो रूस ने हमेशा सार्वजनिक मंचों पर विपरीत परिस्थिति में भारत का साथ दिया है, इसलिए भारत किसी दबाव में आकर रूस का साथ नहीं छोड़ेगा. रूस ने कई बार संयुक्त राष्ट्र में भारत का पक्ष लेने के लिए अपने वीटो पावर का प्रयोग किया है. इस लिहाज से भारत किसी भी दबाव में रूस के खिलाफ तो नहीं जाएगा. हां, यह संभव है कि संबंधों में संतुलन के लिए वह अमेरिका से कूटनीतिक बातचीत करे या यह भी संभव है कि वह रूस से तेल का आयात कुछ कम कर दे, लेकिन वह अमेरिकी धमकी से रूस से संबंध तोड़ देगा यह संभव नहीं है. भारत को सैन्य क्षेत्र में रूस से काफी मदद मिलती है और उनकी जरूरत भारत को अभी भी है. भारत यह कभी नहीं चाहेगा कि रूस के साथ उसके संबंध खराब हों, क्योंकि अगर ऐसा हुआ, तो चीन इसका फायदा उठाएगा, जो भारत के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.

Also Read : Air India Plane Crash Report : बोइंग विमान का स्विच खुद ऑन या ऑफ नहीं हो सकता, इरादतन किया गया होगा बंद; जिसने कराई दुर्घटना

नागरिकता का प्रमाण नहीं है आधार कार्ड, लेकिन बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन में इसे शामिल ना करने पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित

बिहार में मतदाता सूची के अपडेशन पर क्यों हो रही राजनीति? जानिए क्या है सच

 कानूनन क्या होगी बच्चे की जाति अगर माता-पिता अलग जाति के हैं और परिस्थितियां कुछ इस तरह की हैं…

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version