Mani Shankar Aiyar: ‘नीच’ ‘चायवाला’ और ‘नालायक’, मणिशंकर अय्यर जब बोले हुआ विवाद

Mani Shankar Aiyar: मणिशंकर अय्यर के बयान कांग्रेस को हमेशा से परेशानी में डालते रहे हैं. जब-जब उन्होंने कुछ बोला है, बीजेपी हमेशा उसका लाभ लेने में आगे रही है. इस बार राजीव गांधी की शिक्षा को लेकर उन्होंने बयान दिया है. इससे एक बार फिर राजनीतिक भूचाल आ गया है. जानें उन्होंने कब क्या विवादित कहा...

By Amit Yadav | March 6, 2025 3:31 PM
an image

Mani Shankar Aiyar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच’ कहने से लेकर प्रभु श्रीराम के जन्म को लेकर दिए गए विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने नया शिगूफा छोड़ा है. एक इंटरव्यू में दिए उनके इस बयान से कांग्रेस एक बार फिर संकट में घिर गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल खड़े करने वाली कांग्रेस अब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शैक्षिक योग्यता को लेकर कटघरे में खड़ी है. मणिशंकर अय्यर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘जो दो-दो बार फेल हुआ उसे पीएम कैसे बना दिया.’

जब मुंह खोला, कांग्रेस को संकट में डाला

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मणिशंकर अय्यर जब-जब अपना मुंह खोलते हैं, अपनी पार्टी कांग्रेस के लिए संकट खड़ा कर देते हैं. वर्ष 2014 में मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी का एआईसीसी (AICC) की बैठकों में चाय बेचने के लिए स्वागत कर सकती है. मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्‍हें बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार के रूप में पेश किया था. हालांकि मणिशंकर अय्यर का कहना था कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा.

पीएम मोदी के लिए किया था अभद्र शब्दों का इस्तेमाल

मणिशंकर अय्यर प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी को ‘नीच आदमी’ भी कह गए थे. नरेंद्र मोदी को लेकर उन्‍होंने कहा था कि मुझे लगता है कि ये बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है. मणि शंकर के इस बयान को बीजेपी ने जमकर भुनाया और कांग्रेस को बड़े विरोध का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल के लिए मणि शंकर अय्यर को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था.

प्रभु श्रीराम के जन्म स्‍थान पर सवाल

मणिशंकर अय्यर पीएम मोदी पर ही नहीं भगवान श्रीराम पर भी विवादित बयान दे चुके हैं. उन्‍होंने एक बार कहा था कि राजा दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे. ऐसे में आप कैसे कह सकते हैं कि भगवान राम ने वहीं जन्‍म लिया था. इस बयान के बाद भी काफी बवाल हुआ था और मणिशंकर अय्यर को काफी सुनना पड़ा था.

मुगलों और पाकिस्तान का ले चुके हैं पक्ष

मणिशंकर अय्यर मुगलों के पक्ष में बयान देकर भी आलोचना का शिकार हो चुके हैं. अपने एक बयान में उन्‍होंने कहा था कि मुगलों ने कभी हिंदुओं पर अत्‍याचार नहीं किया था. मुगलों ने भारत को अपनाया और बनाया. मुगलों के प्रति अपने विचारों को लेकर मणि शंकर अय्यर बीजेपी के निशाने पर आ गए थे. यही नहीं उन्होंने एक बार पाकिस्‍तान का समर्थन करते हुए कहा था कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए. उसके पास परमाणु बम है. यदि हम उनकी इज्जत और बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के लिए सोच सकते हैं. यही नहीं कांग्रेस नेता ने एक बार पाकिस्तान में एक इंटरव्‍यू के दौरान सुझाव दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति सिर्फ तभी हो सकती है, जब मोदी सरकार गिर जाए. उन्होंने पाक से इसमें मदद के लिए भी कहा था.

अटल बिहारी वाजपेयी को भी अपशब्द कहे

इस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी के लिए भी एक बार अपशब्द का इस्तेमाल किया था. वर्ष 1998 में उन्‍होंने अटल को ‘नालायक’ कहा था. विरोध के बाद उन्‍होंने अपना बचाव करते हुए कहा था कि हिंदी के शब्दों का वह सही अर्थ नहीं समझते हैं, इसलिए उनसे गलती हो गई.

ये हैं विवादित बयान

  • पीएम मोदी के लिए-मुझे लगता है ये बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है.
  • कांग्रेस मोदी का एआईसीसी की बैठकों में चाय बेचने के लिए स्वागत करेगी.
  • भारत पाकिस्तान के बीच शांति केवल तब संभव है जब मोदी सरकार गिर जाए.
  • भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है.
  • दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे, कैसे पुख्ता तौर पर कह सकते है भगवान राम वहीं पैदा हुए थे.

ये भी पढ़ें: दुबई में शहजादी को कैसे दिया गया मृत्युदंड, फांसी या फिर कुछ और?

ये भी पढ़ें: वनतारा के जंगल में दुर्लभ जंगली जानवरों का आशियाना

ये भी पढ़ें: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

ये भी पढ़ें: अब मिले एक जैसे दो वोटर आईडी कार्ड नंबर, विवाद शुरू

ये भी पढ़ें: Video : राजीव गांधी होते गए फेल, देखें मणिशंकर अय्यर ने क्या कह दिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version