मुर्शिदाबाद की स्थापना एक हिंदू ब्राह्मण बाद में मुसलमान बने मुर्शिद कुली खान ने की थी

Murshidabad Violence : वक्फ अधिनियम को लेकर कुछ दिनों पहले तक बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला हिंसा की आग में जल रहा था. एक पिता-पुत्र की हत्या घर से निकालकर कर दी गई, अभी भी दोनों समुदाय एक दूसरे को शक की नजर से देख रहे हैं और राजनीति जारी है. मुर्शिदाबाद जो कभी हिंदू-मुसलमान सहजीवन का आदर्श था और जिसने अपनी नीतियों की वजह से बंगाल की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया था, वो आज बदहाल हो चुका है.

By Rajneesh Anand | April 19, 2025 6:34 PM
an image

Table of Contents

Murshidabad Violence : जन्म से एक हिंदू ब्राह्मण ने बंगाल के मुर्शिदाबाद की स्थापना की थी. हालांकि उस व्यक्ति का पालन-पोषण एक मुस्लिम ने किया था, इसलिए उनसे इस्लाम स्वीकार कर लिया था. मुर्शिदाबाद जिला मुगलों के समय उनकी आय का बड़ा स्रोत था, यहां से मलमल और मसाले का व्यापार होता था और इस काम में हिंदू और मुसलमान दोनों साथ जुटे थे. मुर्शिदाबाद में हिंदू-मुसलमान के बीच सहजीवन था और त्योहारों पर खुशियां मनाई जाती थी. आज उसी मुर्शिदाबाद में हिंदू और मुसलमान आमने-सामने हैं.

मुहम्मद अजीज उद्दीन बंगाल का सूबेदार था, बंगाल था खस्ताहाल

औरंगजेब ने अपने पोते मुहम्मद अजीज उद्दीन जिसे अजीम-उश-शान भी कहा जाता है, उसे बंगाल का सूबेदार बनाया था. वह 1697 में यहां आया था और काम देख रहा था. लेकिन औरंगजेब ने जिस उम्मीद से उसे यहां भेजा था, वह पूरा नहीं हो पा रहा था तब औरंगजेब ने राजस्व वृद्धि के लिए मुर्शिद कुली खान को बंगाल भेजा. औरंगजेब को यह उम्मीद थी कि मुर्शिद कुली खान मुगलों की खस्ता होती स्थिति को सुधारेगा और राजस्व में वृद्धि करेगा.

मुर्शिद कुली खान और मुहम्मद अजीज उद्दीन में नहीं बनी

मुर्शिद कुली खान जब बंगाल आया उस वक्त ढाका बंगाल की राजधानी थी. औरंगजेब ने उसे 1700 में बंगाल भेजा. बंगाल आने के बाद उसने पूरे सूबे के राजस्व को करोड़ों में पहुंचा दिया, जो मुगलों की टूटती हिम्मत को सहारा था. प्रसिद्ध इतिहासकर जदुनाथ सरकार ने History-Of-Bengal–Vol-2 में लिखा है कि मुर्शिद कुली खान जन्म से ब्राह्मण था, लेकिन उसे बचपन में ही हाजी शफी को बेच दिया गया था और उसने मुर्शिद कुली खान को मुसलमान बनाया और उसकी परवरिश की. मुर्शिद का नाम मुहम्मद हादी था. मुर्शिद कुली खान की उसे उपाधि दी गई थी. जदुनाथ सरकार लिखते हैं कि जब मुहम्मद हादी दीवान के रूप में बंगाल आया था, तो उसके अधिकार स्पष्ट नहीं थे, लेकिन उसने अपनी नीतियों से बंगाल की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया और करोड़ों का राजस्व दिल्ली को भेजने लगा. औरंगजेब उसपर बहुत भरोसा भी करता था और उसे काम करने की पूरी आजादी दे रखी थी. बंगाल में पहले जागीर थे और उनके अधीन कर वसूली की व्यवस्था थी. इससे सरकार के खजाने में ज्यादा कुछ आता नहीं था. मुर्शिद कुली खान ने जागीरों को राज्य के खजाने में मिला दिया, जिससे राजस्व बढ़ गया. उसने राजस्व वसूली का काम ठेके पर देना शुरू किया जिसका बहुत लाभ मिला. मुर्शिद कुली खान स्वतंत्र काम कर रहा था जो अजीम उश शान को पसंद नहीं था, वह चाहता था दीवान मुर्शिद उसके अधीन काम करे. दोनों के बीच अनबन की यह बड़ी वजह बना.

मुर्शिद कुली खान ने बसाया मुर्शिदाबाद

मुर्शिद कुली खान औरंगजेब के प्रति समर्पित था, उसके प्रति निष्ठा दिखाने के लिए वह हमेशा तत्पर रहता था. दीवान मुर्शिद, सूबेदार अजीम से अधिक प्रतिभावान था, इस वजह से दोनों के बीच बन नहीं रही थी और सत्ता को नुकसान हो रहा था. अजीम उश शान से दूरी बनाने के लिए मुर्शिद कुली खान ने भागीरथी नदी के किनारे मुर्शिदाबाद को बसाया. मुर्शिदाबाद के जरिए व्यापार बहुत सहज हो गया और विदेश से व्यापार होने लगा. उस वक्त शासन में मुसलमान थे, लेकिन व्यापार करने वालों में हिंदू अधिक थे. मुर्शिदाबाद की जनसंख्या भी हिंदू बहुल थी, इस वजह से यहां हिंदू-मुस्लिम एकता दिखी और वे साथ रहते थे. भागीरथी नदी बंगाल के कई हिस्सों को जोड़ती थी इसलिए राजस्व वसूली और प्रशासन में काफी मदद मिली. नदी किनारे होने की वजह से सुरक्षा की दृष्टि से भी यह नगर काफी सुरक्षित था. मुर्शिद कुली खान ने यहां कटरा मस्जिद बनवाया था.

मुर्शिदाबाद में अब मुसलमानों की संख्या अधिक

स्थापना के वक्त मुर्शिदाबाद नगर में मुसलमानों की संख्या कम थी, जबकि हिंदू बहुसंख्यक थे. लेकिन 2011 की जनगणना के अनुसार मुर्शिदाबाद में मुसलमान 66.27% है, जबकि हिंदू 33.21% हैं. वक्फ अधिनियम के अस्तित्व में आते ही यहां दंगा भड़का और हिंदू और मुसलमान आमने-सामने आ गए. हिंसा की आग में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हुई है.

Also Read : ‘वक्फ बाय यूजर’ पर सुप्रीम कोर्ट ने जो कुछ कहा, उसका क्या है अर्थ ?

हिंदू और मुसलमान के बीच भारत में नफरत की मूल वजह क्या है?

आजाद भारत में मुगलों ने मांगी भीख, अंग्रेजों ने 29 बेटों और पोतों का किया था कत्ल

Aurangzeb Tomb Nagpur : ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल

Magadha Empire : अजातशत्रु के बेटे उदयिन ने की थी पटालिपुत्र की स्थापना, लेकिन अन्य शासक निकले नाकाबिल

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version