Point Nemo: पृथ्वी की इकलौती जगह, जहां जमीन से ज्यादा पास है अंतरिक्ष

Point Nemo: आपकी पृथ्वी पर एक ऐसी भी जगह है जहां से इंसानी बस्ती तो लगभग 2700 किलोमीटर दूर है. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) मात्र 400 किलोमीटर की दूरी पर है. यानी कि अंतरिक्ष धरती से ज्यादा नजदीक है. ये जगह इतनी सूनसान है कि इसे एयर क्राफ्ट और सेटेलाइट की कब्रगाह के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं इस सूनसान जगह के बारे में, जिसे महासागर का पोल भी कहा जाता है.

By Amit Yadav | April 18, 2025 2:11 PM
an image

Table of Contents

Point Nemo: पृथ्वी पर एक ऐसी सूनसान जगह है, जहां न तो कोई इंसान है, न ही कोई जीव-जंतु और पेड़ पौधे. पृथ्वी की इस इकलौती जगह को पॉइंट नीमो कहा जाता है. यहां से सबसे नजदीकी इंसानी बस्ती 2688 किलोमीटर दूर है. अब तक यहां 250 से ज्यादा एयरक्राफ्ट और सेटेलाइट को दफनाया जा चुका है. इस जगह पर किसी भी देश का अधिकार नहीं है.

क्या है पॉइंट नीमो

पॉइंट नीमो (Point Nemo) प्रशांत महासागर के बीच में स्थित एक जगह का नाम है. इसकी खोज खोज एक इंजीनियर हर्वोज लुकाटेल (Hrvoje Lukatela) ने वर्ष 1992 में की थी. यह जगह दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच स्थित है. पॉइंट नीमो के सबसे निकटम जमीन उत्तर में ड्यूसी द्वीप है. जो लगभग 2688 किलोमीटर दूर है. पोषक तत्व न होने के कारण एक तरह इसे जैविक रेगिस्तान भी कहा जाता है.

अंतरिक्ष यानों का कब्रिस्तान

इस जगह को अंतरिक्ष यानों, सेटेलाइट के कब्रिस्तान के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि यहां हजारों किलोमीटर कोई इंसान या इंसानी बस्ती नहीं है. इससे इन सबका मलबा इंसानों या बस्ती को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. माना जा रहा है कि अंतरिक्ष स्टेशन को भी यहीं अंतिम विश्राम दिया जाएगा.

रहस्मयी आवाजें करती है भयभीत

पॉइंट नीमो के बारे में ये प्रचारित है कि यहां रहस्यमीय आवाजे आती हैं. समुद्र विज्ञानियों ने सर्वे के दौरान ऐसी आवाजें सुनी हैं. जो ब्लू व्हेल की तरह ही आवाज करती हैं. कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि ये रहस्यमयी आवाजें बर्फ के पहाड़ टूटने की हैं. जिसे किसी ने देखा नहीं है.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: कहां हैं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, यूपी पुलिस के हाथ खाली

कैटी पेरी सहित छह महिलाएं जब पहुंची अंतरिक्ष, जानें क्या हुई बातें

क्या हिंदू विरोधी थे मुगल, या फिर कुछ और थी सच्चाई

यूक्रेनी महिलाओं ने संभाला सैनिकों की रक्षा का मोर्चा, ऐसे की मदद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version