IPL Playoffs : क्वालीफायर 1 में दम दिखाने को तैयार आरसीबी और पंजाब, 29 मई को मिल जाएगा पहला फाइनलिस्ट

Qualifier 1 IPL 2025 : IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है. पहलगाम हमले की वजह से इसमें रूकावट आई थी लेकिन अब खेल का पारा चढ़ा हुआ है. प्लेऑफ की जंग 29 से शुरू हो रही है, चार टीमें पंजाब किंग्स, आरसीबी, जीटी और मुंबई इंडियंस एक दूसरे को पटखनी देने के लिए तैयार है. आईपीएल 2025 का विजेता कौन होगा, यह 3 जून को पता चल जाएगा, तब तक इन चारों टीमों के अबतक के प्रदर्शन और संभावनाओं पर नजर.

By Rajneesh Anand | May 28, 2025 3:04 PM
an image

Table of Contents

Qualifier 1 IPL 2025 : आईपीएल 2025 अब अपने क्वालीफायर 1 के पड़ाव तक पहुंच गया है. 29 मई को यह तय हो जाएगा कि फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम कौन होगी. क्वालीफायर 1 में प्वाइंट टेबल में नंबर वन पंजाब किंग्स और आरसीबी के मुकाबला है. 27 मई को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्‌स के बीच खेले गए मैच के बाद ही यह तय हो पाया कि क्वालीफायर वन में कौन-कौन सी टीम आपस में भिड़ेगी. आईपीएल 2025 में कई बड़े उलटफेर देखने को मिलने हैं, मसलन 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस बार 10वें नंबर पर रही है. वहीं मुंबई प्लेऑफ में तो पहुंच गई है, लेकिन उसका प्रदर्शन इस बार बहुत अच्छा नहीं रहा है. प्लेआॅफ की रेस इस बार बहुत जद्दोजहद वाली रही है. पंजाब किंग्स का प्रदर्शन भी इस बार बेहतरीन रहा है और वह प्वाइंट टेबल में नंबर वन है.

पंजाब किंग्स ने अपने प्रदर्शन के बल पर खुद को समझती है खिताब का दावेदार

2014 के बाद पंजाब किंग्स इस बार के आईपीएल में नंबर वन पोजिशन पर पहुंची है. हालांकि 2014 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को केकेआर ने 3 तीन से हरा दिया था. पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 199 रन बनाए थे, लेकिन केकेआर ने 20वें ओवर में तीन विकेट शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया था. इस बार पंजाब की नजर ट्राॅफी पर है. वह फाइनल मुकाबला जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा देगी. आईपीएल में इस बार पंजाब किंग्स ने 14 मैच खेले जिनमें से 9 मैच जीते और 4 हारे, जबकि एक का परिणाम घोषित नहीं पाया, इस वजह से टीम ने 19 अंक प्राप्त किए. हालांकि इनका रनरेट ही इन्हें नंबर वन तक लेकर आया है, अन्यथा इस पायदान पर आरसीबी अपना अधिकार जमा लेती, जिसके प्वाइंट पंजाब के बराबर हैं. इस बार पंजाब किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और खासकर इंडियन खिलाड़ियों ने कमाल किया है.

आरसीबी इस बार हटा देगी चोकर्स का ठप्पा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की एक ऐसी टीम है, जिसपर चोकर्स का ठप्पा लगा हुआ है और यह माना जाता है कि यह टीम कितना भी जोर लगा ले फाइनल मुकाबला नहीं जीत सकती है.इस बार टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और 14 मैच खेलकर 19 अंक हासिल किए हैं. 14 मैच में से 9 में जीत और 4 में हार मिली है, जबकि एक मैच का निर्णय नहीं हो पाया था. आरसीबी ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेला है, लेकिन अबतक आरसीबी को जीत नसीब नहीं हुई है, अब देखना यह है कि क्या इस बार टीम ट्राॅफी अपने हाथों से उठाने का गौरव हासिल कर पाएगी?

गुजरात टाइटंस के शुभमन करना चाहते हैं खिताब पर कब्जा

टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने से उत्साहित शुभमन गिल इस बात की पूरी कोशिश करेंगे कि वे आईपीएल 2025 का खिताब अपनी टीम के नाम कर लें. गुजरात टाइटंस ने 2022 में आईपीएल ज्वाइन किया था. अपने पहले ही सीजन में टीम ने ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया था. उस वक्त टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्‌या कर रहे थे जो अब मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. इस बार के प्रदर्शन पर नजर डाले तो हम पाएंगे कि जीटी ने कुल 14 मैच खेले, जिनमें से 9 में उसे जीत मिली और 5 मैच टीम हार गई. इनके कुल अंक 18 हैं. प्रदर्शन के लिहाज से जीटी को कहीं से भी कम करके के नहीं आंका जा सकता है और यह संभव प्रतीत होता है कि एलिमिनेटर 1 में जीटी मुंबई इंडियंस को धकियाकर आईपीएल से बाहर कर दे. शुभमन गिल जैसे युवा कप्तान इस बात का माद्दा भी रखते हैं.

IPL Playoffs Schedule

तारीखमैच विवरणस्थान
29 मई पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुमहाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर
30 मई गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंसमहाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर
1 जूनक्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता टीमनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
3 जूनफाइनल: क्वालिफायर 1 या 2 की विजेता टीमनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

हार्दिक पांड्‌या पर मुंबई की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी

मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दौड़ में शामिल तो है, लेकिन उनका प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा है, जिसके लिए मुंबई इंडियंस जानी जाती है. पांच बार की चैंपियन मुंबई का प्रदर्शन कैसा रहा, इस बात को इसी से समझा जा सकता है कि उसपर एलिमिनेट होने का खतरा मंडरा रहा है. अगर मुंबई 30 मई का मुकाबला जीटी से हार जाती है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. भाग्य से अगर मुंबई 30 मई का मैच जीत भी जाए, तो उसे दूसरा क्वालिफायर खेलना होगा, जहां उसका मुकाबला या तो आरसीबी से होगा या पंजाब किंग्स से. गौर करने वाली बात यह है कि मुंबई ने अपने सभी मुकाबले इन टीमों से हारे हैं, इसलिए मुंबई इंडियस का फाइनल तक पहुंचना इस बार बहुत टेढ़ी खीर है. यह भी एक सच्चाई ही है कि क्रिकेट संभावनाओं का खेल है, इसलिए मुंबई इंडियंस की टीम और उनके फैंस उम्मीद का दामन थाम कर बैठे हैं, शायद कोई चमत्कार हो जाए. मुंबई ने इस सीजन में 14 मुकाबलों में से 8 जीता और 6 हारा है. उसके कुल अंक 16 हैं.

Also Read : क्या 72 की उम्र में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी कर रही हैं दादागिरी, जानिए थप्पड़ का सच

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद परिवार में बवाल, जानिए कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके प्रेम में हैं तेज प्रताप यादव

पाकिस्तान में बलात्कार पीड़िताओं को देनी होती थी 4 पुरुषों की गवाही, वरना मिलती थी 100 कोड़े की सजा

हिंदू और मुसलमान के बीच भारत में नफरत की मूल वजह क्या है?

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_8356_post_3484085
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version