Shefali Jariwala Death: क्या होता है कार्डियक अरेस्ट? हार्ट अटैक से कितना अलग होता है यह? समझिए फर्क, जो बचा सकता है जान

Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बतायी जा रही है. इसने लोगों के बीच दिल की बीमारियों को लेकर चर्चा छेड़ दी है कि क्या कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक एक ही होते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें, तो हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट, दोनों अलग-अलग मेडिकल स्थितियां हैं. इस लेख में जानिए इनके बीच का अहम फर्क, लक्षण और समय रहते बचाव के जरूरी उपाय.

By Rajeev Kumar | June 28, 2025 1:05 PM
an image

Shefali Jariwala Death | Cardiac Arrest vs Heart Attack: मुंबई से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर रिमिक्स सॉन्ग’ कांटा लगा’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात निधन हो गया. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें बेहोशी की हालत में अंधेरी पश्चिम स्थित बेलेव्यू हॉस्पिटल में लाया गया था. अस्पताल सूत्रों ने पुष्टि की है कि 42 वर्षीय शेफाली को मृत अवस्था में लाया गया था. बताया जा रहा है कि शेफाली को उनके पति एक्टर पराग त्यागी और तीन अन्य लोग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे. फिलहाल, शेफाली के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है. आधिकारिक रिपोर्ट्स की प्रतीक्षा की जा रही है. डॉक्टरों की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है. कार्डियक अरेस्ट को प्राय: हार्ट अटैक ही समझ लिया जाता है, लेकिन दोनों में बड़ा अंतर है. आइए जानते हैं-

Story Highlights: मुख्य बातें

  • हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट दो अलग-अलग स्थितियां हैं, जिनकी पहचान समय रहते जरूरी है
  • हार्ट अटैक में खून की कमी से हृदय की मांसपेशियां प्रभावित होती हैं
  • कार्डियक अरेस्ट में अचानक हृदय की धड़कन रुक जाती है, जिससे पल भर में मौत हो सकती है

क्या है हार्ट अटैक?

हार्ट अटैक तब होता है जब हृदय की किसी धमनी में ब्लॉकेज (जैसे कोलेस्ट्रॉल या रक्त का थक्का) आ जाता है, जिससे रक्त का प्रवाह रुक जाता है. इसका असर हृदय की मांसपेशियों पर पड़ता है, जिससे उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिलती और वे क्षतिग्रस्त हो सकती हैं.

लक्षणों में शामिल हैं:

  • सीने में तेज दर्द या भारीपन
  • सांस लेने में कठिनाई
  • पसीना आना
  • उल्टी या चक्कर आना

कार्डियक अरेस्ट क्या होता है?

कार्डियक अरेस्ट एक इलेक्ट्रिकल समस्या है जिसमें हृदय की धड़कन अचानक बंद हो जाती है. इसका नतीजा होता है- रक्त संचार रुकना, मस्तिष्क तक ऑक्सीजन का न पहुंचना, और कुछ ही मिनटों में मृत्यु की आशंका.

इसके संकेत हैं:

  • अचानक अचेत हो जाना
  • सांस न लेना
  • नाड़ी महसूस न होना

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death Reason: अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, वजह क्या कार्डियक अरेस्ट ही थी?

विशेषज्ञों की क्या राय है?

“कार्डियक अरेस्ट हार्ट अटैक से कहीं ज्यादा गंभीर स्थिति है. इसमें हृदय की धड़कन पूरी तरह बंद हो जाती है और तुरंत CPR या डिफिब्रिलेशन की जरूरत होती है. हार्ट अटैक इसका एक कारण हो सकता है, लेकिन दोनों स्थितियां अलग हैं.”

– डॉ वहाज अमान, कार्डियोलॉजिस्ट, UT Health Houston

“हार्ट अटैक को आप शरीर की ‘प्लंबिंग’ समस्या कह सकते हैं, जबकि कार्डियक अरेस्ट एक ‘इलेक्ट्रिकल’फेल्योरहै. हार्ट अटैक से कार्डियक अरेस्ट हो सकता है, लेकिन दोनों की पहचान और प्रतिक्रिया अलग होती है.”

-एड टाडाजवेस्की, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, Well Span Health

“हार्ट अटैक में रक्त प्रवाह रुकता है, जबकि कार्डियक अरेस्ट में हृदय की धड़कन ही बंद हो जाती है. कार्डियक अरेस्ट के 75% मामले अस्पताल के बाहर होते हैं, और केवल 40% को ही समय पर CPR मिल पाता है.”

-अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन

समय ही है जीवन

हार्ट अटैक में अक्सर व्यक्ति होश में रहता है और इलाज के लिए समय होता है, जबकि कार्डियक अरेस्ट में हर मिनट मायने रखता है. CPR और AED (डिफिब्रिलेटर) की मदद से ही मरीज की जान बचायी जा सकती है.

क्या हार्ट अटैक से कार्डियक अरेस्ट हो सकता है?

हां. अगर हार्ट अटैक के कारण हृदय की इलेक्ट्रिकल प्रणाली बाधित हो जाए, तो कार्डियक अरेस्ट हो सकता है. इसलिए हार्ट अटैक को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

कुल मिलाकर कहें, तो…

हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट, दोनों ही गंभीर स्थितियां हैं, लेकिन इनका इलाज और प्रतिक्रिया समय एकदम अलग होता है. समय पर पहचान और उचित कदम उठाने से जान बचाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Last Wish: मौत से 10 महीने पहले शेफाली जरीवाला ने बताई थी आखिरी इच्छा, सुनकर रो देंगे आप

यह भी पढ़ें: Watch Video : कैसे हुई शेफाली जरीवाला की मौत? यहां हो रहा है शव का पोस्टमार्टम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version