Shubhanshu Shukla : क्या है अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन, जहां 18 दिन गुजार कर लौटे हैं शुभांशु शुक्ला?

Shubhanshu Shukla : भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पूरे 18 दिन बाद धरती पर लौट आए हैं. उन्होंने कुल 18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गुजारा. वे पहले भारतीय हैं, जो अंतरिक्ष स्टेशन पर गए. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन वैश्विक सहयोग की मिसाल है, जिसके जरिए अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने के लिए प्रयोग किए जाते हैं. इस स्टेशन को बनाने में भारतीयों की प्रत्यक्ष भूमिका तो नहीं है, लेकिन नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी में का करने वाले वैज्ञानिकों ने अहम भूमिका निभाई है.

By Rajneesh Anand | July 15, 2025 6:43 PM
an image

Table of Contents

Shubhanshu Shukla : एक्सिओम-4 मिशन पर गए भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला मंगलवार को लौट आए. उनका ड्रैगन कैप्सूल अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैन डिएगो समुद्र तट पर सफलतापूर्वक लैंड हुआ. शुभांशु शुक्ला की वापसी से देश में खुशी है. उनके परिजन तो खुशी से रो पड़े हैं. शुभांशु शुक्ला पूरे 18 दिन अंतरिक्ष में गुजारने के बाद पृथ्वी पर वापस लौटे है. शुभांशु शुक्ला और उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर समय गुजारा और कई परीक्षण भी किए. क्या आप जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) क्या है?

क्या है अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन वैश्विक सहयोग का एक जीता जागता उदाहरण है, जहां विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय से जुड़ी जानकारियों को एकत्र करने के लिए विश्व एक साथ खड़ा है. इसकी शुरुआत के बीज वर्ष 1984 में पड़े थे जब अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने नासा (NASA) को निर्देश दिया कि वह एक स्थायी मानवयुक्त अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की की योजना बनाए. हालांकि उस वक्त यह संभव नहीं हो पाया था, लेकिन अंतरिक्ष में शोध और तकनीकी प्रयोग करना के लिए ऐसा स्टेशन हो इसकी सोच पनप चुकी थी. 1998 में वैश्विक सहयोग से अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना हुई. अमेरिका के नासा,रूस के Roscosmos, यूरोपियन स्पेस एजेंसी के ESA, जापान के JAXA और कनाडा के CSA के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना हुई है.अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण की शुरुआत 20 नवंबर 1998 तब हुई जब रूस ने पहला मॉड्यूल Zarya (Sunrise) को कक्षा में भेजा. उसके बाद अमेरिका ने अपना मॉड्यूल Unity भेजा, जिससे ISS का ढांचा बनना शुरू हुआ.

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण में प्रमुख भागीदार देश

देशस्पेस एजेंसी
अमेरिकाNASA
रूसRoscosmos
जापानJAXA
कनाडाCSA
यूरोपीय देशESA

कैसा है अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन


अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन 400 टन से अधिक वजन का है. यह 109 मीटर लंबा है. यह स्टेशन पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित एक विशाल अंतरिक्ष यान है. इसका उपयोग अनुसंधान प्रयोगशाला के रूप में किया जाता है. यह पृथ्वी से लगभग 400 किलोमीटर ऊपर स्थित है और हर 90 मिनट में पृथ्वी की एक परिक्रमा करता है. अबतक इस स्टेशन से कई लैबोरेटरी और डॉकिंग स्टेशन जोड़े गए हैं और परीक्षण किए जा रहे हैं. निर्माण के बाद से अबतक यहां 250 से अधिक अंतरिक्ष यात्री रह चुके हैं. अंतरिक्ष स्टेशन के जरिए पृथ्वी, सूर्य और अन्य खगोलीय पिंडों का निरीक्षण करने के लिए उपकरण भी प्रदान किया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में कितने लोग रहते हैं?

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में रहने वाले यात्री हमेशा बदलते रहते हैं और इन्हें अधिकतम छह तक की अवधि के लिए वहां रखा जाता है. अमूमन यहां सात लोग रहते हैं. अभी जैसे शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन हुआ, तो उस वक्त स्टेशन में 10-11 लोग भी हो जाते हैं. कहने का अर्थ यह है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में हर छह महीने बाद अंतरिक्ष यात्री बदल जाते हैं. अबतक Expedition 73 हो चुके हैं, यानी 73 बार यात्री बदले जा चुके हैं. Expedition 73 यानी अभियान 73 की अवधि दिसंबर 2025 तक है, उसके बाद अंतरिक्ष यात्री बदल जाएंगे.

अंतरिक्ष स्टेशन पर यात्री पहली बार कब गए थे

Expedition 1 यानी अभियान 1 की शुरुआत के साथ ही International Space Station में स्थायी तौर पर मानव निवास की शुरुआत हुई थी. पहली बार 31 अक्टूबर 2000 को अंतरिक्ष यान Soyuz TM‑31 के जरिए तीन अंतरिक्ष यात्री स्टेशन की ओर रवाना हुए और 2 नवंबर 2000 को उन्होंने ISS में प्रवेश किया. तब से यह स्टेशन मानव के साथ चालू है और अबतक बंद नहीं हुआ है. संभव है कि 2030 तक यह स्टेशन काम करेगा और उसके बाद इसे प्रशांत महासागर में गिरा दिया जाएगा.

Also Read : Air India Plane Crash Report : बोइंग विमान का स्विच खुद ऑन या ऑफ नहीं हो सकता, इरादतन किया गया होगा बंद; जिसने कराई दुर्घटना

 कानूनन क्या होगी बच्चे की जाति अगर माता-पिता अलग जाति के हैं और परिस्थितियां कुछ इस तरह की हैं…

सिर्फ बिहारी महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण का लाभ, जानिए कैसे तय होगा बिहार का डोमिसाइल

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version