मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को मिला साइबर सुरक्षा और करियर गाइडेंस का प्रशिक्षण

CM Sarthi Yojana: मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत रांची में आयोजित साइबर और प्लेसमेंट जागरूकता सत्र में 300 से अधिक युवाओं ने भाग लिया. विशेषज्ञों ने साइबर सुरक्षा, डेटा प्रोटेक्शन और करियर गाइडेंस पर उपयोगी जानकारी दी.

By Sameer Oraon | May 24, 2025 10:46 PM
an image

रांची : मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत रांची के कांके रोड स्थित दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र-वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में साइबर जागरूकता और प्लेसमेंट जागरूकता सत्र का आयोजन शनिवार को किया गया. इस कार्यक्रम में 300 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया और लाभ उठाया. इस जागरूकता सत्र में साइबर पीस फाउंडेशन से चन्द्रशेखर आजाद और शुभांगी सिफा, तथा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) रांची जिला के परियोजना सहायक अमित कुमार विजय ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया.

कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था?

इस सत्र का मुख्य उद्देश्य युवाओं को साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, डेटा प्रोटेक्शन, और डिजिटल जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था. साथ ही उन्हें रोजगार की तैयारी और प्लेसमेंट के लिए प्रेरित करना भी इस सत्र का अहम हिस्सा था.

Also Read: Niti Aayog: झारखंड को केंद्र खनन से होने वाली आय का 1.34 करोड़ बकाया जल्द कराये मुहैया

क्या-क्या हुआ सत्र में?

  • रियल लाइफ केस स्टडीज और इंटरऐक्टिव सवाल-जवाब का दौर चला
  • सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए
  • साइबर पीस फाउंडेशन के विशेषज्ञों ने आसान भाषा में साइबर अपराधों की पहचान और उनसे बचने के तरीके समझाए

क्या कहा वक्ताओं ने?

अमित कुमार विजय (UNDP, रांची) ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा “आज का युवा सिर्फ तकनीकी रूप से नहीं, बल्कि डिजिटल रूप से भी जागरूक होना चाहिए. आत्मविकास के साथ नौकरी के लिए तैयार रहना बेहद जरूरी है.”

आयोजन की हुई सराहना

वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के केंद्र प्रबंधक दीपक झा ने इस सफल आयोजन पर खुशी जताई और कहा कि भविष्य में भी ऐसे सत्रों का आयोजन होता रहेगा, ताकि युवाओं को करियर और सुरक्षा दोनों में सही मार्गदर्शन मिल सके.

कौन-कौन रहे मौजूद?

  • राजीव कुमार सिंह (निदेशक, वेंचर स्किल इंडिया)
  • दीपक झा (केंद्र प्रबंधक)
  • प्रिंस कुमार (झारखंड समन्वयक)
  • शुभम कुमार गुप्ता (प्लेसमेंट प्रबंधक)
  • और कार्यालय के अन्य कर्मचारी

Also Read: घर से निकलने वाले सीवेज शोधन के लिए बिरसानगर के हुरलुंग में बनेगा एफएसटीपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version