Home Aaj Ka Rashifal Career Horoscope Today 2 January 2023: आज का करियर राशिफल, जानें मेष से मीन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Career Horoscope Today 2 January 2023: आज का करियर राशिफल, जानें मेष से मीन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

0
Career Horoscope Today 2 January 2023: आज का करियर राशिफल, जानें मेष से मीन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष: आज चंद्रमा वृष राशि में प्रवेश करेगा, जिसके फलस्वरूप मंगलोत्सवों में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा. समाज में शुभ व्यय से आपका मान सम्मान बढ़ेगा. आज द्वितीय आयु भाव में चंद्रमा का मजबूत योग बन रहा है.

वृषः आज आप ने कार्यों में व्यस्त रहेंगे. कानूनी विवाद में विजय प्राप्त होगा, स्थान परिवर्तन की योजना पूरा होगी. दिन के उत्तरार्ध में उलझन के बावजूद पराक्रम में वृद्धि होगी. परिवार में हर्ष मंगलमय परिवर्तन व मनोरथ सिद्धि मिलेगी.

मिथुनः जॉब में कुछ अनएक्सपेक्टेट परेशानी का सामना होगा. बॉस की सहयोग कम मिलेगा. सर्विस में प्रमोशन होने में कुछ बिलंब होने की संभावना. कार्यक्षेत्र में लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे.

कर्क: आपको नई नौकरी का प्रस्ताव व सुनहरा अवसर मौका आपको प्राप्त होगा तकनीक, इलेक्ट्रनिक, इंजीनियरिंग, मैकेनिज्म में जुड़े स्टुडेन्ट यदि विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलने की योग है.

सिंह: पूर्व में की गई मेहनत इन दिनों रंग लाएगी. करियर में किसी बढे़ परिवर्तन की संभावना है. विद्यार्थियों के परीक्षा पेपर संतोषजनक होगा. बिजनेस में नयी कार्य की योजना सफल होगी. उच्च शिक्षा व विदेशी शिक्षा में सफलता मिलेगी.

कन्या: बिजनेस में कई लाभकारी अवसर आपके हाथ से निकल सकता है. जॉब में आपकी कार्य प्रणाली की लोग प्रशंसा करेगें. बॉस का सहयोग से प्रमोशन होने का योग है. बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी. परीक्षा-प्रतियोगिता में अनुकूल फल मिलेगा.

तुलाः तकनीक व मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं के करियर में अच्छी सफलता मिलने की योग है. वहीं मेडिकल, फार्मा, नर्सिग, कम्प्यूटर से जुड़े स्टुडेन्ट को परीक्षा-प्रतियोगिता में मनोनुकूल फल प्राप्त होंगे. परिश्रम-प्रयत्न से बिजनेस में उन्नति होगी.

वृश्चिक: अपने करियर में उपलब्धियां, लक्ष्य और उम्मीद जो आपके लिए सपना थी, वह पूरी होगी. सभी क्षेत्रों में उन्नति होगी. बिजनेस में उन्नति होगी.आकस्मिक धन लाभ होगा. प्रोफेशनल में नये तकनीक का उपयोग करें. स्टुडेन्ट के इस सप्ताह अच्छा है. अपनी स्किल और नॉलेज बढ़ायें.

धनुः इस समय अगर आप अपना नेटवर्किग बढ़ाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी. प्रोफेशनल के लिए कोइ सुखद समाचार मिलेगा और कुछ नया करने की चाह आपमें रहेगी व आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे.जिसमे सफलता अवश्य मिलेगी.

मकर: आज लोगों से सम्पर्क बनेंगे जो कि काम-काज में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजरआएंगी. जॉब में प्रोमोशन मिल सकता है. स्टुडेन्ट के लिए समय अनुकूल बना हुआ है. परीक्षा के परिणाम अच्छे होंगे. बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलने की संभावना.

कुंभ : करियर में इस समय कुछ बदलाव होने वाला है. जॉब में बॉस आपके काम से असंतुष्ट होंगे. आपको स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है. बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी. उच्चशिक्षा स्टुडेंट को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. प्रोफेशनल को जॉब मिलेगी.

मीन: करियर के क्षेत्र में उन्नति होगी. पहले से सोचा हुआ आपका काम पूरा होगा. जॉब में जिम्मेदारियां बढ़ेगी. अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से जॉब की संबंध में खुशखबरी मिलने की संभावना. विद्यार्थियों को परीक्षा में रिजल्टस अच्छे होने से प्रसन्नता होगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version