Home Badi Khabar भागलपुर में इन मार्गों पर अगले चार दिनों तक बंद रहेगा आवागमन, 10 फीट की गहराई तक खोदा जाएगा सड़क

भागलपुर में इन मार्गों पर अगले चार दिनों तक बंद रहेगा आवागमन, 10 फीट की गहराई तक खोदा जाएगा सड़क

0
भागलपुर में इन मार्गों पर अगले चार दिनों तक बंद रहेगा आवागमन, 10 फीट की गहराई तक खोदा जाएगा सड़क

भागलपुर (नाथनगर): जवाहर टॉकीज होकर मुख्य मार्ग से चार दिन आवागमन बंद रहेगा. जैन मंदिर मार्ग में जल निकासी की समस्या दूर करने के लिए नाले का निर्माण होगा. इसके लिए जवाहर टॉकीज के पास एनएच-80 पर पाइप बिछाई जायेगी. इससे सड़क के दक्षिणी क्षेत्र का पानी उत्तरी दिशा के नाले में गिराया जा सके.

इसके लिए दो जनवरी को सड़क की खुदाई की जायेगी. करीब आठ से 10 फीट गहराई तक सड़क को खोदा जाना है. इसलिए दो से पांच जनवरी तक इस सड़क आवागमन बाधित हो जायेगा.

करीब 20 हजार से अधिक वाहनों का होता है परिचालन

इस मार्ग पर प्रतिदिन छोटे-बड़े करीब 20 हजार से अधिक वाहनों का परिचालन होता है. वाहनों के परिचालन में व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. नगर निगम के कार्यपालक अभियंता नागेंद्र ने इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक को पत्र भी भेज दिया है. ट्रैफिक रूट को लेकर कार्यपालक अभियंता ने अपना सुझाव भी दिया दिया है.


पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया जायेगा

इसके साथ सदर एसडीओ, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग व एसएसपी को भी सूचना दी गयी है. इसके अनुरूप पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. दो से पांच जनवरी के बीच पाइप बिछाने का कार्य किया जाना है. इसके लिए चंपानगर चौक, नाथनगर चौक व ललमटिया चौक पर बांस का बैरियर लगाया जायेगा. इस दौरान निर्धारित वैकल्पिक मार्ग से ही आवागमन किया जा सकेगा.

इन मार्गों में किया गया है बदलाव

इस दौरान सुलतानगंज की ओर से भागलपुर आनेवाले वाहन चंपानगर चौक से चंपानगर ठाकुरबाड़ी , विषहरी स्थान, साहेबगंज, सराय होते हुए तिलकामांझी चौक की ओर जा सकेंगे. इसके साथ ही नाथनगर चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक से जैन मंदिर मार्ग हाेते हुए ललमटिया चौक से भागलपुर स्टेशन चौक की ओर वाहनों का आवागमन होगा. वहीं सीटीएस से नरगा व ललमटिया चौक से साहेबगंज मुख्य मार्ग का उपयोग कर सकेंगे. ठाकुरबाड़ी से सुभाष चौक के बीच क्रॉस ड्रेन वर्क के कारण वैकल्पिक रूट से आवागमन होगा.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version