नयी दिल्ली : 15 फरवरी यानी आज सूर्यग्रहण है. यह इस साल का पहला सूर्यग्रहण है. इस सूर्यग्रहण को दक्षिणी गोलार्द्ध के हिस्सों से देखा जा सकेगा. यानी अंटार्कटिका, दक्षिण अमेरिका, चिली, ब्राजील, अटलांटिक महासागर के दक्षिणी हिस्सों व एशिया के कुछ हिस्सों से इसे देखा जा सकेगा. ऐसे में इस सूर्यग्रहण को भारत में देखना संभव नहीं होगा. इसके बाद अगला सूर्यग्रहण इस साल 11 अगस्त को पड़ेगा, पर वह भी भारत में नहीं देखा जा सकेगा. दक्षिणी गोलार्द्ध में सूर्यग्रहण देखे जाने की स्थिति में भारतीय समय के अनुसार, 15 फरवरी काे रात 12.25 बजे ग्रहण शुरू होगा और इसका सूतक काल सुबह चार बजे समाप्त होगा. भारतीय परंपरा में ग्रहण के बाद स्नान किया जाता है, ऐसे में कल सुबह लोग स्नान कर अपना नित्य कार्य आरंभ कर सकेंगे. ग्रहण काल में भौतिक कार्य व भोजन से परहेज किया जाता है. गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें