फाल्गुन मास की पूर्णिमा यानी होली के दिन करें ये उपाय, दूर होगी तंगी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा यानी की होली के दिन किये गये उपाय जल्दी शुभ फल देते हैं.आर्थिक तंगी दूर करने के लिए इस रात चंद्रमा के उदय होने के बाद घर की छत पर या खुली जगह जहां से चांद नजर आये, खड़े हो कर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 6:19 AM
feature

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा यानी की होली के दिन किये गये उपाय जल्दी शुभ फल देते हैं.आर्थिक तंगी दूर करने के लिए इस रात चंद्रमा के उदय होने के बाद घर की छत पर या खुली जगह जहां से चांद नजर आये, खड़े हो कर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे व मखाने रख कर शुद्ध घी के दीपक, धूप-अगरबत्ती अर्पित करें. अब दूध से चंद्रमा को अर्घ्य दें.

फिर सफेद मिठाई तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें. चंद्रमा से समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें. प्रसाद बच्चों में बांट दें. आनेवाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्घ्य दें. कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि आर्थिक संकट दूर होकर समृद्धि निरंतर बढ़ रही है.

मंत्र – ब्रह्मा मुरारी स्त्रीपुरान्तकारी भानु शशि भूमि-सुतो बुधश्च। गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव: सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु।।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version