ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा यानी की होली के दिन किये गये उपाय जल्दी शुभ फल देते हैं.आर्थिक तंगी दूर करने के लिए इस रात चंद्रमा के उदय होने के बाद घर की छत पर या खुली जगह जहां से चांद नजर आये, खड़े हो कर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे व मखाने रख कर शुद्ध घी के दीपक, धूप-अगरबत्ती अर्पित करें. अब दूध से चंद्रमा को अर्घ्य दें.
संबंधित खबर
और खबरें