सुबह सवा सात बजे से पौने दस बजे तक शुभ मुहूर्त
हालांकि उदया तिथि के कारण पूरे दिन हो सकती
आज सिद्धि योग में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा होगी. ज्योतिषियों के अनुसार जिस दिन पंचमी तिथि सूर्योदय और दोपहर के बीच में व्याप्त रहती है उस दिन को सरस्वती पूजा के लिये उपयुक्त माना जाता है. दस फरवरी को पंचमी सुबह 9 बजकर 46 मिनट तक है. वसंत पंचमी के दिन किसी भी समय सरस्वती पूजा की जा सकती है लेकिन ज्योतिषियों के अनुसार सुबह का समय पूजा के लिये श्रेष्ठ माना जाता है. पंडित श्री पति त्रिपाठी कहते हैं कि सिद्धि योग में सुबह से लगातार पौने दस बजे के बाद तक पूजा की जा सकती है. इसके बाद भी अपनी सुविधा के अनुसार पूजा की जा सकती है. क्योंकि उदया तिथि में दिन भर पूजा कर सकते हैं. माता सरस्वती का पूजन स्थिर लग्न की शुभ मुहूर्त ने किया जाना और स्नान दान करना उत्तम फल दायक होता है. स्थिर लग्न मुहूर्त्त है जिसमें किया गया दान पुण्य अक्षय पुण्य दायक होगा.
संबंधित खबर
और खबरें