Panchang 06 June 2024: ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत और शनि जयंती कल, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय
Panchang 06 June 2024: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है, इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है. वहीं हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है. इसी के अधार पर शुभ और अशुभ समय की गणना की जाती है.
By Radheshyam Kushwaha | June 5, 2024 12:49 PM
Panchang 06 June 2024: कल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है, इसके आज अलावा वट सावित्री व्रत और शनि जयंती है. इस तिथि पर रोहिणी नक्षत्र और धृति योग का संयोग रहेगा. चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे. यहां पर पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति जानकारी दी जा रही है. शुभ मुहूर्त की बात करें तो अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट का है. वहीं राहुकाल 2 बजकर 03 मिनट से लेकर 3 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.
06 जून गुरुवार 2024
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या शाम -05:34 उपरांत प्रतिपदा