Aaj Ka Panchang 1 July 2024: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष दशमी उपरांत एकादशी तिथि, जानें पंचांग में शुभ अशुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 1 July 2024: आज जुलाई महीने का पहला दिन सोमवार भगवान शिव को समर्पित है. हिंदू धर्म में किसी भी प्रकार के पूजा पाठ करने से पहले शुभ अशुभ समय का ध्यान रखते है. आइए जानते है आज का शुभ अशुभ मुहूर्त-

By Radheshyam Kushwaha | July 1, 2024 6:51 AM
an image

Aaj Ka Panchang 1 July 2024: आज 01 जुलाई दिन सोमवार है. पंचांग के अनुसार दशमी तिथि उपरांत एकादशी तिथि है. वहीं अंग्रेजी कैलेंडर का सातवां माह जुलाई का आज पहला दिन है. जुलाई का प्रारंभ सुकर्मा योग में हो रहा है. सुकर्मा योग शुभ कार्यों को करने के लिए अच्छा माना जाता है. आज जुलाई के पहले दिन आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि, अश्विनी धनिष्ठा, सुकर्मा योग, विष्टि करण, पूर्व का दिशाशूल, सोमवार दिन और चंद्रमा मेष राशि में है. जुलाई का पहला दिन सोमवार भगवान शिव को समर्पित है. आज आप भगवान शिव को गंगाजल, गाय के दूध से अभिषेक कर उनको अक्षत्, बेलपत्र, भांग, धतूरा, चंदन, शहद, फूल, फल, धूप, दीप, नैवेद्य आदि अर्पित करें. इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करें. फिर सोमवार व्रत का पाठ करें और आरती उतारे.

  • 01 जुलाई सोमवार 2024
  • आषाढ़ कृष्ण पक्ष दशमी दिन -10:30 उपरांत एकादशी
  • श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
  • सूर्योदय-05:01
  • सूर्यास्त-06:44
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- अश्विनी उपरांत भरणी ,
  • योग – सुकर्मा ,करण-भ ,
  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- मिथुन , चंद्रमा- मेष , मंगल-मेष , बुध- कर्क , गुरु-वृष ,शुक्र-
  • मिथुन ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
  • चौघड़िया रविवार
  • प्रात: 06:00 बजे से 7:30 तक उद्वेग
  • प्रात: 07:30 बजे से 09:00 तक चर
  • प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तक लाभ
  • प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक अमृत
  • दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक काल
  • दोप. 1:30 बजे से 3 बजे तक शुभ
  • दोप. 3 बजे से 4:30 बजे तक रोग
  • शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

Also Read: Shadi ke Upay: अगर शादी के नहीं बन रहे योग, तो अजमाए यह  3 उपाय, होगी होगी चट मंगनी पट ब्याह

उपाय
प्रात: उठकर 108 बार ॐ नमः शिवाय का जप करे।
आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥
खरीदारी के लिए शुभ समयः
प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक
राहु काल: सांय 4:30 से 6:00 बजे तक
दिशाशूल- नैऋत्य एवं पश्चिम
।।अथ राशि फलम्।।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version