Aaj Ka Panchang : शुद्ध आश्विन शुक्लपक्ष दशमी दिन 11 बजकर 33 मिनट के उपरांत एकादशी हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 26 अक्टूबर के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…
26 अक्टूबर सोमवार
शुद्ध आश्विन शुक्लपक्ष दशमी दिन 11 बजकर 33 मिनट के उपरांत एकादशी हो जाएगी
श्री शुभ संवत- 2077, शाके- 1942, हिजरीसन- 1441-42
सूर्योदय- 06:24
सूर्यास्त -05:36
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- घनिष्ठा उपरांत शतभिषा, वृद्धि -योग, गर- करण
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य -तुला, चन्द्रमा -कुम्भ, मंगल -मीन, बुध -तुला, गुरु -धनु, शुक्र -कन्या, शनि -धनु, राहु -वृष, केतु -वृश्चिक
चौघड़िया
प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग
प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर
प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ
प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत
दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल
दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ
दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग
शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग
उपाय
तांबे के लोटे में जल लें.थोड़ा लाल चंदन मिला दें।उसको सिरहाने रखकर रात को सो जाएं।प्रात: उठकर जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी।
आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥
खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहर:
दोपहरः 01:30 से 03:00 तक
शुभराहु काल:16:30से 18:00
दिशाशूल-
नैऋत्य एवं पश्चिम
दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.-
9430669031
News posted by : Radheshyam kushwaha
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी