Aaj Ka Panchang: आज 5 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी

Aaj Ka Panchang 5 August 2025: आज का पंचांग हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पूर्व शुभ मुहूर्त का निर्धारण किया जाता है, चाहे वह नया व्यवसाय आरंभ करना हो, विवाह जैसे शुभ कार्य हों, या विशेष त्योहार, व्रत, उत्सव और समारोह. आइए, आज ज्योतिषाचार्य से 5 अगस्त 2025 के पंचांग की तिथि के सभी शुभ मुहूर्त और अशुभ समय के बारे में जानते हैं.

By Shaurya Punj | August 5, 2025 7:20 AM
an image

Aaj Ka Panchang 5 August 2025: आज 5 अगस्त 2025 मंगलवार का पंचांग विशेष धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व रखता है. इस दिन शुभ मुहूर्त, नक्षत्र, तिथि, वार, योग और करण की जानकारी महत्वपूर्ण कार्यों के लिए मार्गदर्शन देती है. जानिए आज का दिन पूजा, व्रत और शुभ कार्यों हेतु कैसा है.

आज 5 अगस्त 2025 मंगलवार  का पंचांग

श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी दिन -11:28 उपरांत द्वादशी
श्री शुभ संवत-2082,शाके-1947,हिजरी सन-1446-47
सूर्योदय 05:17
सूर्यास्त-06:32
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- ज्येष्टा उपरांत मूल ,
योग – ऐन्द्र ,करण -वव ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य- कर्क , चंद्रमा- वृश्चिक , मंगल-कन्या , बुध- कर्क , गुरु-मिथुन ,शुक्र-
मिथुन ,शनि-मीन ,राहु-कुम्भ , केतु-सिंह

प्रेम, करियर और सेहत का कैसा रहेगा हाल, जानें आज 5 अगस्त का मेष से मीन तक जानें आज का भविष्यफल

चौघड़िया-मंगलवार

प्रातः06:00 से 07:30 रोग
प्रात:07:30 से 09:00 तक उद्वेग
प्रातः 09.00 से 10.30 तक चर
प्रातः10:30 से 12:00 लाभ
दोपहर:12:00 से 1:30 तक अमृत
दोपहरः01:30 से 03:00 तक काल
शामः 03:00 से 04:30 तक शुभ
शामः 04:30 से 06:00 तक रोग

खरीदारी के लिए शुभ समय

दोपहर:12:00 से 1:30 तक।

उपायः सफेद रंग की वस्तुएं यथा तिल, चावल आदि का दान करना चाहिए। इसके अलावा पानी में पांच से सात दाने सफेद तिल के डाल कर उससे स्नान करें।

आराधनाःभगवान शंकर जी की आराधना करें।

राहु काल: अपराह्न 3:00 से 4:30 बजे तक
दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय

..अथ राशि फलम्..

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version