Aaj ka Panchang 11 दिसंबर 2023: आज है मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्दशी उपरांत अमावस्या तिथि, जानें शुभ-अशुभ समय
Aaj ka Panchang 11 December 2023: हिन्दू पंचांग का विशेष महत्व है. किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले यहां देखें 11 दिसंबर दिन सोमवार का पंचांग
By Radheshyam Kushwaha | December 11, 2023 5:16 AM
Aaj ka Panchang 11 December 2023: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में हिन्दू पंचांग का बहुत ही महत्व है. किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. आइए जानते हैं आज 11 दिसंबर 2023 दिन सोमवार का पंचांग (Monday Panchang) क्या कहता है.
11 दिसम्बर 2023 सोमवार
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्दशी रात -05:40 उपरांत अमावस्या
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.