– श्री गणेश जी की आराधना करें
बुधवार को जन्मे जातकों को प्रतिदिन विशेष रूप से श्री गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. गणेश जी को बुद्धि और शुभता का प्रतीक माना गया है. बुधवार के दिन उन्हें दूर्वा, हरे फूल और लड्डू का भोग लगाना अत्यंत शुभ होता है. “ओम् गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप अवश्य करें.
– हरे रंग का करें अधिक प्रयोग
बुध ग्रह का प्रिय रंग हरा होता है. इसलिए बुधवार को जन्मे लोगों को हरे रंग के वस्त्र पहनने चाहिए या किसी भी रूप में हरे रंग का उपयोग करना चाहिए. यह बुध ग्रह को बल देता है और मानसिक स्पष्टता, निर्णय क्षमता व आर्थिक उन्नति में सहायता करता है.
– बुधवार को दान करें हरे वस्त्र या मूंग
यदि आप किसी मानसिक या आर्थिक समस्या से गुजर रहे हैं तो बुधवार को हरे मूंग, हरे कपड़े, पत्तेदार सब्ज़ियां या तांबे के बर्तन दान करें. यह बुध ग्रह को प्रसन्न करता है और जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करता है.
– वाणी में रखें मधुरता
बुधवार को जन्मे लोगों की वाणी में विशेष प्रभाव होता है. इनकी बातों का प्रभाव दूसरों पर गहरा पड़ता है. इसलिए इन्हें हमेशा मीठा बोलने का अभ्यास करना चाहिए. कटु वाणी या झूठ बोलने से बुध ग्रह अशुभ होता है और जीवन में क्लेश उत्पन्न होता है.
– व्यापार और लेखन से जुड़े कार्यों में भाग्य साथ देता है
बुधवार को जन्मे लोग बुद्धिमान, चतुर और विश्लेषण क्षमता वाले होते हैं. इसलिए इन्हें व्यापार, लेखन, शिक्षा, पत्रकारिता, अकाउंटिंग और संवाद से जुड़े क्षेत्रों में प्रयास करना चाहिए. ये क्षेत्र इनके लिए सफलता के विशेष द्वार खोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Shash Raj Yog: कुंडली में शश राजयोग का राज, शनि की कृपा से भरता है खजाना
यह भी पढ़ें : Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा पर करें ये 5 खास उपाय, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे
यह भी पढ़ें : छिन्नमस्ता जयंती पर करें ये खास पूजा, मां करेंगी हर इच्छा पूर्ण
बुधवार को जन्मे जातकों को यदि उपरोक्त उपायों और जीवनशैली को अपनाते हैं तो उन्हें जीवन में सकारात्मक परिणाम मिलते हैं. बुध ग्रह की कृपा से जीवन में समृद्धि, सफलता और संतुलन बना रहता है.