Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का दिन हर साल कुछ खास लेकर आता है. हिंदू मान्यता के अनुसार, इस दिन जो भी काम शुरू किया जाता है या जो भी चीज खरीदी जाती है, उसमें कभी कमी नहीं आती यानी उसका ‘अक्षय फल’ मिलता है. यही वजह है कि लोग इस दिन खासतौर पर सोना खरीदते हैं, नए काम की शुरुआत करते हैं या फिर दान-पुण्य करते हैं.
अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को 2025 में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को मनाई जाएगी. खास बात ये है कि इस बार ये दिन रोहिणी नक्षत्र और बुधवार के संयोग के साथ आ रहा है, जिसे बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप इस दिन सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और वो चीजें जिन्हें इस दिन खरीदना सौभाग्य लाता है.
अक्षय तृतीया 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया तिथि शुरू: 29 अप्रैल को शाम 5:31 बजे
तिथि समाप्त: 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 बजे
पूजा मुहूर्त: सुबह 5:41 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक (30 अप्रैल)
अक्षय तृतीया 2025 पर सोना खरीदने का सबसे शुभ समय
30 अप्रैल, बुधवार को (मुख्य अक्षय तृतीया का दिन)
गोल्ड खरीदने का टाइम: सुबह 5:40 बजे से दोपहर 2:12 बजे तक
सुबह का विशेष मुहूर्त: 10:38 AM से 12:18 PM
अक्षय तृतीया पर क्या-क्या खरीदें
सोना या चांदी
इस दिन सोने की खरीद को बहुत ही शुभ माना जाता है. आप चाहे तो सोने का सिक्का, गहना या कोई छोटा सा ज़ेवर भी खरीद सकते हैं.
मिट्टी का घड़ा (Earthen Pot)
अगर आप सोना नहीं खरीद सकते, तो एक अच्छा सा मिट्टी का घड़ा लाना भी शुभ माना जाता है. यह घर में ठंडक लाने के साथ-साथ समृद्धि भी बढ़ाता है.
तुलसी का पौधा
तुलसी को लक्ष्मी माता का रूप माना गया है. इस दिन नया तुलसी का पौधा लगाने से घर में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य बना रहता है.
अक्षय तृतीया पर की गई छोटी-छोटी चीजों की खरीद भी बड़े फलों की तरह फलदायक होती है. आप जो भी खरीदें, उसमें सच्ची श्रद्धा और अच्छा उद्देश्य होना जरूरी है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी