100 साल में एक बार आता है ऐसा योग, अक्षय तृतीया पर जानें पूजा मुहूर्त और खरीदारी का सही समय
Akshaya Tritiya 2025 Shubh Yog: आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा सूर्य भी अपनी उच्च राशि में गोचर करने वाले हैं. आइए जानें आज कौन से शुभ योगों का निर्माण हो रहा है.
By Shaurya Punj | April 30, 2025 8:52 AM
Akshaya Tritiya 2025 Shubh Yog: अक्षय तृतीया पर अक्षय योग और गजकेसरी योग का निर्माण होने जा रहा है, जिससे कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. यह पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा. तृतीया तिथि 29 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 47 मिनट से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल को रात्रि 9 बजकर 37 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार, अक्षय तृतीया का उत्सव 30 अप्रैल को ही मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्य अनीता पाराशर के अनुसार, ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि जब चंद्रमा और गुरु का संयोग राशि के दूसरे, छठे, दसवें और ग्यारहवें भाव में होता है, तब अक्षय योग का निर्माण होता है.
अक्षय तृतीया पर बन रहा है ये शुभ योग
इस वर्ष अक्षय तृतीया पर कई दुर्लभ योगों का निर्माण हो रहा है. इस दिन पंच महाराजयोग का निर्माण हो रहा है, जिससे कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा हो सकती है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, अक्षय तृतीया के अवसर पर लक्ष्मी नारायण, मालव्य, आदित्य योग, गजकेसरी और अक्षय राजयोग का निर्माण हो रहा है. इस प्रकार वृषभ, सिंह, कन्या, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. दूसरी ओर, सूर्य भी अपनी उच्च राशि में गोचर करते हुए आदित्य योग का निर्माण कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त, अक्षय तृतीया पर 24 वर्षों के बाद अक्षय योग भी बन रहा है.
आज अक्षय तृतीया के अवसर पर दोपहर तक सोने और अन्य वस्तुओं की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त निर्धारित किया गया है. यह मुहूर्त सुबह 05:41 से शुरू होकर दोपहर 02:12 तक रहेगा. शुभ चौघड़िया मुहूर्त की बात करें तो यह सुबह 05:41 से 09:00 तक और फिर सुबह 10:39 से 12:18 तक उपलब्ध रहेगा.