Apara Ekadashi 2025 पर करें ये विशेष भोग अर्पित, बरसेगी विष्णु जी की असीम कृपा

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी का व्रत इस वर्ष 23 मई 2025, शुक्रवार को रखा जाएगा. यह दिन भगवान विष्णु की आराधना के लिए अत्यंत फलदायी माना गया है. मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष प्रकार के भोग भगवान विष्णु को अर्पित करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और भाग्य का उदय होता है. आम से बने हलवे से लेकर केसर खीर और भूने चने तक, कुछ सरल और पवित्र भोग श्रीहरि को अर्पित कर उनके आशीर्वाद को पाया जा सकता है.

By Samiksha Singh | May 16, 2025 6:04 PM
an image

Apara Ekadashi 2025: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है, और अपरा एकादशी को तो भगवान विष्णु की कृपा पाने का श्रेष्ठ अवसर माना गया है. इस दिन श्रद्धापूर्वक व्रत रखने और भगवान श्रीहरि को प्रिय भोग अर्पित करने से सभी कष्टों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

भगवान विष्णु को आम से बने हलवे का भोग लगाएं

अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को आम से बने हलवे का भोग अर्पित करना बहुत ही शुभ माना गया है. ज्येष्ठ माह में आम का मौसम रहता है और पीले रंग का फल विष्णु जी को अत्यंत प्रिय होता है. आम का हलवा बनाकर शुद्ध घी में तैयार करें और श्रीहरि को अर्पित करें. मान्यता है कि इस भोग से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कुंडली में स्थित गुरुदोष से भी मुक्ति मिल सकती है.

केसर खीर का भोग लगाकर पाएं लक्ष्मी-विष्णु का आशीर्वाद

अपरा एकादशी पर केसर युक्त खीर भगवान विष्णु को अर्पित करना विशेष लाभकारी होता है. केसर की खुशबू और खीर की मिठास दोनों ही श्रीहरि और माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय हैं. अगर आप जीवन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या धन लाभ की इच्छा रखते हैं, तो इस दिन केसर खीर का भोग अर्पित करें. यह उपाय लक्ष्मी कृपा पाने का आसान मार्ग है.

भूने चने का भोग: स्वास्थ्य और विवाह संबंधी समस्याओं से राहत

भगवान विष्णु को भूने हुए चने का भोग भी अपरा एकादशी पर अर्पित किया जा सकता है. यह भोग बहुत ही साधारण होते हुए भी अत्यंत फलदायक है. विशेषकर उन लोगों के लिए जिनके विवाह में अड़चनें आ रही हों या स्वास्थ्य समस्याएं बनी रहती हों. मान्यता है कि इस भोग से भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्त को सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

यह भी पढ़े: Kal Ka Rashifal: 17 मई 2025 को कौन-सी राशि रहेगी लकी, किसे होगा मुनाफा, जानें कल का राशिफल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version