– वस्त्र (कपड़ों) का दान करें
शास्त्रों के अनुसार, अपरा एकादशी पर निर्धनों या ब्राह्मणों को वस्त्र दान करने से जन्मों के पाप नष्ट होते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है.
उपाय:
साफ-सुथरे नए या अच्छे कपड़े किसी जरूरतमंद या ब्राह्मण को दें.
विशेष रूप से सफेद या पीले रंग के वस्त्र का दान करें.
– अन्न और तिल का दान
अपरा एकादशी को अन्न और तिल का दान करने से दरिद्रता दूर होती है और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है..
उपाय:
गेहूं, चावल, उड़द या मूंग जैसे अन्न का दान करें.
काले तिल का दान करना विशेष रूप से पितृ दोष को दूर करता है.
– जल से भरे घड़े या मटके का दान
गर्मियों में जल का दान अपरा एकादशी के दिन अत्यंत पुण्यकारी माना गया है.
उपाय
मिट्टी या तांबे के घड़े में शुद्ध जल भरकर दान करें.
घड़े के साथ पंखा, छाता या लोटा भी दिया जा सकता है.
– पंच फल (पांच फलों) का दान
फल दान करना सेहत और सौभाग्य को बढ़ाता है.
उपाय:
सेब, केला, आम, नारियल और अनार जैसे फलों का पंचदान करें.
– धन और दक्षिणा का दान
धन का दान किसी योग्य ब्राह्मण, गौशाला या जरूरतमंद को करें.
उपाय
अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य अनुसार धन और दक्षिणा दें.
साथ में विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.
यह भी पढ़ें : Vat Savitri Vrat 2025 : पहली बार करने जा रही है वट सावित्री व्रत तो यहां से जानें संपूर्ण विधि
यह भी पढ़ें : Vat Savitri Vrat 2025 के कुछ खास नियम, व्रत रखते वक्त महिलाएं रखें याद
यह भी पढ़ें : Shash Raj Yog: कुंडली में शश राजयोग का राज, शनि की कृपा से भरता है खजाना
अपरा एकादशी पर व्रत के साथ दान करना शुभ फल देने वाला और पापों से मुक्ति दिलाने वाला होता है. यदि ये चीजें श्रद्धा और विधिपूर्वक दान की जाएं, तो जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है.