Ashadha Gupt Navratri 2025 की शुरुआत जून में, जानिए घटस्थापना मुहूर्त
Ashadha Gupt Navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. यह पावन उत्सव आदिशक्ति मां दुर्गा को समर्पित होता है. वर्ष भर में चार बार नवरात्रि आती है—चैत्र, शारदीय, माघ और आषाढ़. इनमें माघ और आषाढ़ मास की नवरात्रि को 'गुप्त नवरात्रि' कहा जाता है, जो मुख्यतः तांत्रिक साधना और मां दुर्गा की दस महाविद्याओं की आराधना के लिए जानी जाती है. जानिए आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2025 की शुरुआत की तारीख और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त.
By Shaurya Punj | June 12, 2025 8:07 AM
Ashadha Gupt Navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि का अत्यंत पवित्र और विशेष महत्व है. वर्ष भर में चार प्रकार की नवरात्रियां मनाई जाती हैं—शारदीय नवरात्रि, चैत्र नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि. शारदीय व चैत्र नवरात्रि में आम श्रद्धालु उपवास रखकर मां दुर्गा की विधिवत आराधना करते हैं. वहीं, गुप्त नवरात्रि खास तौर पर तांत्रिक साधना और रहस्यमयी उपासना के लिए प्रसिद्ध है. यह गुप्त नवरात्रि वर्ष में दो बार—आषाढ़ और माघ मास में—आती है.
गुप्त नवरात्रि 2025 का शुभ मुहूर्त
गुप्त नवरात्रि 2025 की तिथि और घटस्थापना मुहूर्त इस वर्ष आषाढ़ मास की प्रतिपदा तिथि 25 जून को शाम 4:00 बजे आरंभ होगी और 26 जून को दोपहर 1:24 बजे तक रहेगी. उदया तिथि मान्य होने के कारण घटस्थापना और गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 26 जून 2025, बुधवार को मानी जाएगी.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 5:25 बजे से शुरू होकर 6:58 बजे तक रहेगा. यह मुहूर्त कुल 1 घंटा 33 मिनट का होगा. इसके अतिरिक्त, अभिजीत मुहूर्त घटस्थापना के लिए विशेष रूप से शुभ माना गया है, जो सुबह 11:56 बजे से दोपहर 12:52 बजे तक रहेगा.
गुप्त नवरात्रि का आध्यात्मिक महत्व
गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की गोपनीय और विशेष साधना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस समय की गई उपासना शीघ्र फलदायी होती है और साधक को इच्छित फल की प्राप्ति होती है. तंत्र और मनोकामना पूर्ति की दृष्टि से यह अवधि अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है.