कल से शुरू होगा आषाढ़ का महीना? इम माह मनाए जाएंगे ये व्रत-त्योहार
Ashadha Maah 2025 Vrat Tyohar: हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह की शुरुआत कल से हो रही है. यह महीना धार्मिक दृष्टि से बेहद खास माना जाता है. आषाढ़ में भगवान विष्णु, शिव और मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. इस माह में कई व्रत-त्योहार श्रद्धा और आस्था के साथ मनाए जाएंगे.
By Shaurya Punj | June 11, 2025 1:56 PM
Ashadha Maah 2025 Vrat Tyohar: हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह, जो वर्ष का चौथा मास होता है. इस माह में भगवान शिव, श्री विष्णु, माता लक्ष्मी और सूर्य देव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस वर्ष आषाढ़ माह का महत्व केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि ग्रहों के विशेष गोचर के कारण भी अत्यधिक बढ़ गया है. इस वर्ष आषाढ़ माह 2025 की शुरुआत कल 12 जून से हो रही है और इसका समापन 10 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा के दिन होगा. इस एक महीने की अवधि में कई महत्वपूर्ण पर्व और व्रत आएंगे. आइए जानें, इस पावन माह के दौरान कौन-कौन से धार्मिक आयोजन और उपवास तिथियां पड़ रही हैं.
आषाढ़ मास में
सूर्य देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे,
बुध ग्रह कर्क राशि में गोचर करेंगे और
शुक्र ग्रह वृषभ राशि में स्थित रहेंगे.
इन ग्रहों की चाल का प्रभाव विशेष रूप से मिथुन, कर्क और वृषभ राशियों के जातकों पर पड़ेगा, जिससे उनके जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं.
आषाढ़ माह 2025 के प्रमुख व्रत-त्योहार
14 जून 2025 – संकष्टी गणेश चतुर्थी
15 जून 2025- मिथुन संक्रांति
21 जून 2025- योगिनी एकादशी
23 जून 2025- प्रदोष व्रत, मास शिवरात्रि
24 जून 2025- रोहिणी व्रत
25 जून 2025- अमावस्या, आषाढ़ अमावस्या
26 जून 2025- गुप्त नवरात्रि आरंभ, चंद्र दर्शन
27 जून 2025- जगन्नाथ रथयात्रा
06 जुलाई 2025- आषाढ़ी एकादशी, देवशयनी एकादशी
08 जुलाई 2025- भौम प्रदेाष व्रत, जया पार्वती व्रत प्रारंभ
10 जुलाई 2025- पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा, सत्य व्रत