Astro Kitchen Tips: ये 6 भूलें रसोई में ना करें वरना बढ़ेगी तंगी

Astro Kitchen Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं, बल्कि ऊर्जा और समृद्धि का केंद्र होती है. अगर किचन में कुछ खास गलतियां की जाएं तो यह आर्थिक तंगी और कलह का कारण बन सकती हैं. जानिए रसोई से जुड़ी 6 अहम वास्तु सावधानियां.

By Shaurya Punj | June 27, 2025 8:51 AM
an image

Astro Kitchen Tips: भारतीय संस्कृति में रसोईघर को सिर्फ भोजन पकाने की जगह नहीं, बल्कि एक पवित्र स्थान माना गया है जहां देवी अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए रसोई से जुड़ी हर गतिविधि का वास्तु शास्त्र में खास महत्व बताया गया है. माना जाता है कि अगर किचन में वास्तु नियमों की अनदेखी की जाए तो यह घर की सुख-शांति और आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकती है.

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि बनी रहे, तो इन रसोई से जुड़ी 6 अहम बातों का विशेष ध्यान रखें:

उल्टी कढ़ाई न रखें

भोजन बनाने के बाद कई बार कढ़ाई को धोकर उल्टा रख दिया जाता है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यह राहु से जुड़ा अशुभ संकेत है. इससे मानसिक तनाव, विवाद और धन हानि हो सकती है. बेहतर होगा कि कढ़ाई को साफ करके सीधा ही रखें.

शुरू होने जा रहा शिवभक्ति का महीना, जानें सावन सोमवार की तिथियां और पूजन विधि

धारदार चीजें फैलाकर न रखें

किचन में चाकू, छुरी या कांटे जैसी वस्तुएं अगर बेतरतीब और खुली पड़ी रहें, तो घर में मतभेद, गुस्सा और असंतुलन का माहौल बन सकता है. इन्हें हमेशा स्टैंड या ड्रावर में रखें और धार को नीचे की ओर करें.

गैस स्टोव की गलत दिशा

गैस चूल्हा वास्तु के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा (अग्निकोण) में होना चाहिए. अगर यह उत्तर या पश्चिम में रखा गया हो, तो यह स्वास्थ्य और धन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है.

रसोई में न करें भोजन

जल्दी में रसोई में ही खाना खा लेना वास्तु के अनुसार मां लक्ष्मी का अनादर माना जाता है. इससे आर्थिक रुकावटें आ सकती हैं. भोजन हमेशा साफ और निर्धारित स्थान (जैसे डाइनिंग एरिया) में बैठकर करना चाहिए.

बाथरूम और किचन के दरवाजे आमने-सामने न हों

यदि रसोई और बाथरूम के दरवाजे एक-दूसरे के सामने हैं, तो यह ऊर्जा संतुलन को बिगाड़ता है. इससे घर में बीमारियों और तनाव की संभावना बढ़ जाती है.

टपकता नल नजरअंदाज न करें

रसोई में लगातार टपकता नल नकारात्मक ऊर्जा और धन की हानि का संकेत है. यह आर्थिक प्रवाह में रुकावट का कारण बनता है. ऐसे में नल को तुरंत ठीक कराना आवश्यक है.

उपाय

रसोईघर ऊर्जा और समृद्धि का केंद्र है. छोटे-छोटे बदलाव और वास्तु के आसान नियमों को अपनाकर आप न केवल घर का माहौल बेहतर बना सकते हैं, बल्कि दरिद्रता, तनाव और विवाद जैसी समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं.

यदि आप अपनी कुंडली, वास्तु दोष या किसी धार्मिक समस्या का समाधान चाहते हैं, तो संपर्क करें:

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version