Astro Tips For Money : इन मंत्रों के जाप करने से कभी नहीं होगी धन की कमी

Astro Tips For Money : क्या आप धन की कमी से परेशान हैं? ज्योतिष शास्त्र में कुछ प्रभावशाली मंत्रों का उल्लेख किया गया है, जिनका नियमित जाप करने से आर्थिक समस्याएं समाप्त होती हैं और लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इन मंत्रों के जरिए आप समृद्धि, सुख-शांति और स्थिरता का अनुभव कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये चमत्कारी मंत्र.

By Ashi Goyal | May 28, 2025 6:48 AM
an image

Astro Tips For Money : धन की प्राप्ति और स्थिरता के लिए ज्योतिष शास्त्र में मंत्र जाप को बेहद प्रभावशाली उपाय माना गया है. मंत्रों में अद्भुत शक्ति होती है जो न केवल हमारे जीवन की नेगेटिव एनर्जी को दूर करती है, बल्कि देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त करने का माध्यम भी बनती है. नीचे ऐसे शक्तिशाली मंत्र दिए जा रहे हैं, जिनका नियमित जाप करने से धन की कभी कमी नहीं होती:-

– श्री लक्ष्मी मंत्र

मंत्र: ओम श्रीं महालक्ष्म्यै नमः
यह मंत्र मां लक्ष्मी को समर्पित है, जो धन, वैभव और सुख-समृद्धि की देवी मानी जाती हैं. प्रतिदिन प्रातः काल शुद्ध होकर 108 बार इस मंत्र का जाप करें. शुक्रवार के दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी की पूजा कर इस मंत्र का जाप करना अत्यंत लाभकारी होता है.

– कुबेर मंत्र

मंत्र: ओम यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये नमः
धन के देवता कुबेर जी को प्रसन्न करने के लिए यह मंत्र अचूक माना गया है. कुबेर मंत्र का जाप करने से अचानक धन प्राप्ति के योग बनते हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इसे तिजोरी या धन रखने की जगह पर बैठकर जाप करना श्रेष्ठ होता है.

– गायत्री मंत्र

मंत्र: ओम भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्
गायत्री मंत्र ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. इस मंत्र का जाप मानसिक शांति और बुद्धि की तीव्रता के साथ-साथ जीवन में स्थायित्व और समृद्धि लाता है..यह मंत्र संपूर्ण जीवन को संतुलित करता है और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाता है.

– शिव पंचाक्षरी मंत्र

मंत्र: ओम नमः शिवाय
शिव जी का यह पंचाक्षरी मंत्र बहुत ही शक्तिशाली है. यह जीवन में बाधाओं को दूर करता है और कर्मों को शुद्ध करता है. जब व्यक्ति के कर्म शुद्ध होते हैं, तब धन स्वतः आकर्षित होता है. इसे जल अर्पण करते हुए जाप करना शुभ माना जाता है.

– विष्णु सहस्रनाम या मंत्र

मंत्र: ओम नमो भगवते वासुदेवाय
भगवान विष्णु को पालनकर्ता माना जाता है. उनके इस मंत्र का जाप करने से जीवन में संतुलन आता है और भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होती है. यह मंत्र धन और पुण्य दोनों का कारक होता है.

यह भी पढ़ें : Astro Tips: मन में है भारी घबराहट तो कीजिए इन मंत्रों का जाप, मिलेगी शांती

यह भी पढ़ें : Astro Tips : इन मंत्रों का जाप करने से आती है रिश्ते में मिठास, आज से कर दें शुरू

यह भी पढ़ें : Astro Tips : लाख प्रयासों के बावजूद भी नहीं बचा पा रहे है टूटते रिश्ते को, जानें अहम उपाय

मंत्रों का जाप हमेशा शुद्धता, श्रद्धा और नियम के साथ करना चाहिए। बेहतर फल के लिए ब्राह्म मुहूर्त में जाप करना शुभ माना गया है.

इन मंत्रों के प्रभाव से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है, और धन की कमी कभी नहीं होती.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version