Astro Tips For Home : घर के क्लेशों से मिलेगी राहत, घर के दरवाजे पर लगाएं ये 5 चीजें

Astro Tips For Home : वास्तु शास्त्र के ये उपाय अगर श्रद्धा और नियमितता के साथ अपनाए जाएं, तो घर में पोसिटिविटी बढ़ती है और पारिवारिक कलेशों का अंत होता है.

By Ashi Goyal | May 27, 2025 7:10 AM
an image

Astro Tips For Home : वास्तु शास्त्र एक प्राचीन हिंदू विज्ञान है जो हमारे जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने का मार्ग दिखाता है. घर में चल रहे कलह, अशांति, आर्थिक तंगी या मानसिक तनाव का एक बड़ा कारण घर के मुख्य द्वार की नेगेटिव एनर्जी हो सकती है. वास्तु के अनुसार, यदि घर के प्रवेश द्वार पर कुछ विशेष वस्तुएं स्थापित की जाएं, तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और पारिवारिक कलेश समाप्त होते हैं. आइए जानें ऐसी पवित्र वस्तुओं के बारे में जो घर के दरवाजे पर लगाने से सुख-शांति बढ़ती है और दुर्भाग्य दूर होता है:-

– स्वास्तिक का चिन्ह

स्वास्तिक हिन्दू धर्म में शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. मुख्य द्वार पर लाल रंग या केसर से स्वास्तिक बनाना अत्यंत शुभ होता है. यह चिन्ह घर में पॉजिटिव एनर्जी को आमंत्रित करता है और नकारात्मक शक्तियों को दूर रखता है. विशेष रूप से मंगलवार और शुक्रवार के दिन यह चिन्ह बनाना कलह को शांत करता है और लक्ष्मी जी की कृपा दिलाता है.

– अशोक या आम के पत्तों की बंदनवार

घर के द्वार पर अशोक या आम के पत्तों से बनी बंदनवार (तोरण) लटकाना बहुत शुभ माना गया है. यह न केवल घर को सजाता है, बल्कि घर में पॉजिटिव और शुद्ध वायुमंडल बनाए रखता है. यह वास्तु दोषों को दूर करता है और देवी-देवताओं की कृपा का मार्ग खोलता है. हर अमावस्या या पूर्णिमा को यह बंदनवार बदलना शुभ होता है.

– हनुमान जी की गदा या पंचमुखी तस्वीर

हनुमान जी को नेगेटिव एनर्जी और बुरी शक्तियों के नाशक माने जाते हैं. घर के दरवाजे के ऊपर हनुमान जी की गदा या पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगाने से बुरी नजर, तंत्र-मंत्र और नेगेटिव शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर पातीं. इससे घर में साहस, शक्ति और स्थिरता आती है.

– शंख और घंटी की जोड़ी

मुख्य द्वार पर शंख और छोटी घंटी टांगने से नेगेटिव एनर्जी और भूत-प्रेत बाधाएं घर से दूर रहती हैं. जब हवा चलती है और घंटी बजती है, तो वह ध्वनि ऊर्जा को शुद्ध करती है और घर में शांति का वातावरण बनाती है. यह उपाय विशेष रूप से रात के समय सुरक्षा की दृष्टि से भी लाभकारी होता है.

– तुलसी का पौधा और दीपक

घर के द्वार के पास तुलसी का पौधा लगाना अत्यंत शुभ होता है. तुलसी न केवल धार्मिक रूप से पूजनीय है, बल्कि वह घर की हवा को शुद्ध करती है और बीमारियों को दूर रखती है. तुलसी के पास प्रतिदिन दीपक जलाने से घर में पवित्रता और पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है. यह उपाय विशेष रूप से कलेश और मानसिक अशांति को शांत करता है.

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Bedroom : नए शादी-शुदा कप्लस को रूम में रखनी चाहिए ये 5 शुभ वस्तुएं

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Office: वर्कप्लेस पर मनमुटाव बढ़ा रहा है वास्तु दोष? जानें समाधान

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Home : घर में ये 5 चीजें लाएं, बरसेगी बरकत और धन की वर्षा

वास्तु शास्त्र के ये उपाय अगर श्रद्धा और नियमितता के साथ अपनाए जाएं, तो घर में पोसिटिविटी बढ़ती है और पारिवारिक कलेशों का अंत होता है. याद रखें कि मुख्य द्वार केवल प्रवेश का स्थान नहीं, बल्कि ऊर्जा का द्वार होता है. यदि इसे शुभ और पवित्र रखा जाए, तो समस्त घर में सुख-शांति और सौभाग्य का वास होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version