– सूर्य को अर्घ्य देना
ज्योतिष में सूर्य आत्मबल, आत्मविश्वास और सरकारी नौकरी का कारक ग्रह माना गया है. यदि रोज़ाना प्रातः सूर्योदय से पहले उठकर साफ तांबे के लोटे में जल, लाल फूल, अक्षत और मिश्री डालकर सूर्य को अर्घ्य दिया जाए, तो आत्मबल में वृद्धि होती है और रोजगार के अवसर मिलने लगते हैं. यह उपाय विशेष रूप से रविवार से आरंभ करना शुभ माना गया है.
– शनिवार को शनिदेव को तेल अर्पित करें
शनि ग्रह कार्य, कर्म और परिश्रम का कारक है. यदि आपकी मेहनत का फल नहीं मिल रहा है, तो शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाकर शनिदेव को सरसों के तेल का दीप अर्पित करें. साथ ही “ओम शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे नौकरी में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं.
– हनुमान जी की आराधना करें
हनुमान जी को संकटमोचन कहा गया है. मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और श्रीराम के नाम का स्मरण करें. साथ ही उन्हें गुड़ और चना अर्पित करें. यह उपाय साहस, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा में सफलता देने वाला है.
– 11 कन्याओं को भोजन कराएं
यदि लंबे समय से नौकरी नहीं लग रही है, तो एक गुरुवार को 11 कन्याओं को पीले वस्त्र पहनाकर खिचड़ी, हलवा और फल खिलाएं. उन्हें यथाशक्ति दक्षिणा देकर आशीर्वाद लें. यह उपाय बृहस्पति ग्रह को बल देता है, जिससे शिक्षा, नौकरी और करियर से संबंधित समस्याएं दूर होती हैं.
– एकाक्षी नारियल घर में रखें
एकाक्षी नारियल जिसमें केवल एक आंख हो को शुभ मुहूर्त में घर के पूजा स्थान में रखें और हर दिन उसकी पूजा करें. मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धन एवं कार्य से संबंधित रुकावटें दूर होती हैं.
यह भी पढ़ें : Astro Tips For Success : विफलता से हैं परेशान? इन उपायों से मिलेगी नई दिशा और ऊर्जा
यह भी पढ़ें : Astro Tips For Married Life : वैवाहिक जीवन में खुशियों के रंग भर देंगे ये 5 ज्योतिषीय उपाय
यह भी पढ़ें : Astro Tips : सुबह की दिनचर्या में शामिल करें ये मंत्र, होते हैं बेहद लकी
इन ज्योतिषीय उपायों को आस्था और विधिपूर्वक करने से करियर की दिशा में सकारात्मक बदलाव आते हैं. यदि ग्रहों की दशा अनुकूल न हो, तो ये उपाय उन्हें शांत कर मार्ग प्रशस्त करते हैं. सही समय और श्रद्धा के साथ किए गए ये प्रयास निश्चित ही नौकरी और सफलता की राह खोल सकते हैं.