Astro Tips For Married Life : वैवाहिक जीवन में खुशियों के रंग भर देंगे ये 5 ज्योतिषीय उपाय

Astro Tips For Married Life : इन ज्योतिषीय उपायों को अपनाकर आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशियों से भर सकते हैं और देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

By Ashi Goyal | June 21, 2025 10:47 PM
an image

Astro Tips For Married Life : विवाह न केवल एक सामाजिक बंधन है, बल्कि यह आत्मिक और कर्मिक संबंध भी होता है. जब पति-पत्नी के बीच प्रेम, समझ और सहयोग बना रहता है, तो वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है. परंतु कई बार ग्रह दोष, कुंडली असंतुलन, या नेगेटिव एनर्जी के कारण दांपत्य जीवन में तनाव, असहमति और कटुता आ जाती है. ऐसे में कुछ सरल ज्योतिषीय उपाय वैवाहिक जीवन में प्रेम, सामंजस्य और आनंद पुनः स्थापित कर सकते हैं:-

– शुक्र और गुरु ग्रह को करें मजबूत

ज्योतिष में शुक्र प्रेम, सौंदर्य और दांपत्य जीवन का कारक है, वहीं गुरु से संबंधों में स्थिरता आती है. शुक्र को प्रसन्न करने हेतु शुक्रवार को सफेद वस्त्र धारण करें, गाय को रोटी खिलाएं, और सुगंधित इत्र का प्रयोग करें. गुरु के लिए गुरुवार को पीले वस्त्र पहनें, चने की दाल दान करें और “ओम बृं बृहस्पतये नमः” मंत्र का जाप करें.

– तुलसी और शिव पूजन करें साथ में

पति-पत्नी यदि प्रतिदिन सुबह एक साथ तुलसी को जल अर्पित करें और “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें, तो उनके बीच प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है. साथ ही, सोमवार के दिन शिव-पार्वती की पूजा करें, क्योंकि शिव-पार्वती आदर्श वैवाहिक जोड़ी माने जाते हैं.

– बेडरूम में लगाएं राधा-कृष्ण का चित्र

राधा-कृष्ण का प्रेम आध्यात्मिक और आदर्श माना गया है. पति-पत्नी के बेडरूम में राधा-कृष्ण का सुंदर चित्र लगाएं, जिसमें दोनों साथ हों और प्रेमपूर्वक दिख रहे हों. यह उपाय संबंधों में मिठास और स्नेह बढ़ाता है.

– शनिवार को करें शनि उपाय

यदि दांपत्य जीवन में बार-बार कलह या दूरी हो रही हो, तो यह शनि दोष के कारण हो सकता है. शनिवार को पीपल वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं, सरसों के तेल का दान करें और “ओम शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें. इससे वैवाहिक तनाव दूर होते हैं.

– चंद्रमा को करें शांत

चंद्रमा मन और भावनाओं का स्वामी है. मानसिक अशांति से वैवाहिक जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. सोमवार को चंद्रमा के लिए सफेद वस्त्र पहनें, चावल और दूध का दान करें, और “ओम सोम सोमाय नमः” मंत्र का जाप करें. इससे भावनात्मक संतुलन बना रहता है.

यह भी पढ़ें : Astro Tips : सुबह की दिनचर्या में शामिल करें ये मंत्र, होते हैं बेहद लकी

यह भी पढ़ें : Astro Tips For Money: इन उपायों से ला सकते है फंसे हुए पैसे वापस

यह भी पढ़ें : Astro Tips : रात को तकिये के नीचे नमक रखने से दूर होगी दरिद्रता, मिलेगा सुख-शांति का वरदान

वैवाहिक जीवन को सुखी, स्थिर और आनंदमय बनाए रखने के लिए सिर्फ प्रेम ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा और ग्रहों का संतुलन भी आवश्यक होता है. इन ज्योतिषीय उपायों को अपनाकर आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशियों से भर सकते हैं और देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version