Astro Tips For Money: इन उपायों से ला सकते है फंसे हुए पैसे वापस

Astro Tips For Money : इन उपायों को श्रद्धा, विश्वास और नियमितता से करें. ईश्वर पर अटूट विश्वास और धैर्य ही आपकी सबसे बड़ी पूंजी है.

By Ashi Goyal | June 19, 2025 11:10 PM
an image

Astro Tips For Money : धन का हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है. कई बार ऐसा होता है कि हमारा धन कहीं फंस जाता है – कोई उधार नहीं लौटाता, व्यापार में पैसा अटक जाता है या कोई निवेश लाभ नहीं देता. ऐसे समय में ज्योतिष और शास्त्रों में बताए गए कुछ सरल परंतु प्रभावशाली उपायों से धन की वापसी संभव हो सकती है. आइए जानते हैं प्रमुख ज्योतिषीय उपाय जो आपके अटके हुए धन को वापिस ला सकते हैं:-

– श्रीसूक्त का नित्य पाठ करें

धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रीसूक्त का पाठ अत्यंत फलदायी माना गया है. प्रतिदिन प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और शुद्ध घी का दीपक जलाकर श्रीसूक्त का श्रद्धा भाव से पाठ करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और अटका हुआ धन भी धीरे-धीरे वापिस आने लगता है.

– गुरुवार को पीली वस्तु का दान करें

गुरुवार का दिन बृहस्पति देव को समर्पित है, जो धन और ज्ञान के कारक माने जाते हैं. इस दिन किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद व्यक्ति को पीली वस्तु जैसे – चना दाल, पीले वस्त्र, हल्दी आदि का दान करें. साथ ही “ओम बृं बृहस्पतये नमः” मंत्र का 108 बार जप करें. यह उपाय विशेष रूप से व्यापार में फंसे पैसे को वापिस लाने में सहायक होता है.

– चांदी का हाथी तिजोरी में रखें

वास्तु और ज्योतिष दोनों के अनुसार चांदी का हाथी समृद्धि और विजय का प्रतीक होता है. यदि आपका पैसा कहीं अटका हुआ है, तो एक छोटा सा चांदी का हाथी लेकर उसे अपनी तिजोरी या पैसे रखने के स्थान पर उत्तर दिशा की ओर मुख करके रखें. इससे रुका हुआ धन आकर्षित होने लगता है.

– शनिवार को काले तिल और तेल का दान करें

यदि धन की अटकन का कारण शनि दोष है तो शनिवार के दिन काले तिल, सरसों का तेल, और काले वस्त्र का दान किसी गरीब या जरूरतमंद को करें. साथ ही पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाकर “ओम शं शनैश्चराय नमः” का 108 बार जप करें. शनि की कृपा से रुका हुआ धन गति पकड़ता है.

– कुबेर यंत्र की स्थापना करें

धन के देवता कुबेर की कृपा प्राप्त करने के लिए अपने पूजा स्थल में कुबेर यंत्र की स्थापना करें. यंत्र को प्रतिदिन गंगाजल से शुद्ध करें और पुष्प अर्पित करें. “ओम यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्याधिपतये नमः” मंत्र का जाप करें. इससे आर्थिक संकल्पों में सफलता मिलती है.

यह भी पढ़ें : Astro Tips : रात को तकिये के नीचे नमक रखने से दूर होगी दरिद्रता, मिलेगा सुख-शांति का वरदान

यह भी पढ़ें : Astro Tips For Money : तिजोरी को भरने के 5 जबरदस्त उपाय, आप भी कीजिए फॉलो

यह भी पढ़ें : Astro Tips For Married Women: सुहागिन महिलाओं को धोने चाहिए इन वारों पर बाल, रहिए सदा खुशहाल और सौभाग्यशाली

इन उपायों को श्रद्धा, विश्वास और नियमितता से करें. ईश्वर पर अटूट विश्वास और धैर्य ही आपकी सबसे बड़ी पूंजी है. धन की प्राप्ति तब ही संभव होती है जब आप उसे पूरी निष्ठा से पुकारते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version