Astro Tips For Morning : सुबह उठते ही करें ये 5 ज्योतिषीय काम, मिलेगा दिनभर शुभ फल

Astro Tips For Morning : सुबह के ये छोटे-छोटे ज्योतिषीय उपाय न केवल आपके दिन को शुभ बनाते हैं, बल्कि जीवन में स्थिरता, शांति और आत्मबल भी लाते हैं.

By Ashi Goyal | July 29, 2025 11:14 PM
an image

Astro Tips For Morning :हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिन की शुरुआत जैसी होती है, वैसा ही पूरा दिन बीतता है. सुबह का समय आध्यात्मिक रूप से अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली माना गया है. यही कारण है कि ऋषि-मुनियों ने दिन की शुरुआत को शुभ बनाने के लिए कुछ विशेष नियम और आदतें निर्धारित की हैं. यदि इन ज्योतिषीय कार्यों को सुबह उठते ही अपनाया जाए, तो न केवल ग्रहों का शुभ प्रभाव प्राप्त होता है, बल्कि दिनभर कार्यों में सफलता, शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है. आइए जानते हैं वे ज्योतिषीय कार्य जो सुबह उठते ही अवश्य करने चाहिए:-

– धरती माता को प्रणाम करें

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नींद से जागते ही सीधे जमीन पर पांव नहीं रखना चाहिए. हमारी धरती माता सहनशीलता और धैर्य की प्रतीक हैं.
  • उपाय:
  • सुबह उठते ही बिस्तर पर बैठकर दोनों हाथ जोड़कर धरती माता से क्षमा प्रार्थना करें:
  • “समुद्र वसने देवि, पर्वत स्तन मण्डले
  • विष्णु पत्नि नमस्तुभ्यं, पादस्पर्शं क्षमस्वमे”
  • इस मंत्र के उच्चारण से पापों का क्षय होता है और दिन शुभ बनता है.

– हाथ देखकर श्रीहरि का स्मरण करें

  • ज्योतिष में कहा गया है कि हमारी हथेलियों में ही लक्ष्मी (धन), सरस्वती (विद्या) और गोविंद (सहायता) का वास होता है.
  • उपाय:
  • सुबह उठकर अपनी हथेलियों को देखिए और यह मंत्र बोलिए:
  • “कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती
  • करमूले तु गोविंदः प्रभाते करदर्शनम्”
  • यह मंत्र दिनभर सफलता, ज्ञान और भक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है.

– जल से शुद्धिकरण और सूर्य को अर्घ्य

  • सूर्य देव को नवग्रहों में सबसे शक्तिशाली माना गया है.
  • उपाय:
  • तांबे के लोटे में जल भरें, उसमें रोली और लाल फूल डालें, और पूर्व दिशा की ओर मुख करके सूर्य को अर्घ्य दें. साथ में “ओम सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें. इससे आत्मबल, आरोग्य और मानसिक स्पष्टता बढ़ती है.

– तुलसी माता को जल अर्पित करें

  • तुलसी को घर की देवी और वास्तु शुद्धि की प्रतिनिधि मानी जाती है.
  • उपाय:
  • सुबह तुलसी को जल दें, दीपक जलाएं और “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें. इससे गृहकलह शांत होता है और वातावरण में शुभ ऊर्जा का संचार होता है.

– शुभ संकल्प और नकारात्मकता से दूरी

  • ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सुबह के पहले विचार ही दिन की दिशा तय करते हैं.
  • उपाय:
  • उठते ही मन में यह निश्चय करें कि “मैं आज सकारात्मक सोचूंगा, प्रेमपूर्वक व्यवहार करूंगा और ईश्वर में आस्था रखूंगा” साथ ही, मोबाइल या नकारात्मक समाचारों से थोड़ी देर दूरी बनाए रखें.

यह भी पढ़ें : Astro Tips : ज्योतिष के अनुसार हर सोमवार करें ये उपाय, दूर होंगी ग्रह दोष की बाधायें

यह भी पढ़ें : Astro Tips : रात को सोने से पहले करें ये छोटा सा उपाय – हर काम में मिलेगी सफलता

यह भी पढ़ें : Astro Tips : इन दिशाओं को मजबूत करके वापिस पा सकते है घर की सुख-शांति को

सुबह के ये छोटे-छोटे ज्योतिषीय उपाय न केवल आपके दिन को शुभ बनाते हैं, बल्कि जीवन में स्थिरता, शांति और आत्मबल भी लाते हैं. इन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें और अनुभव करें श्रीहरि की कृपा और ग्रहों का शुभ प्रभाव.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version