Astro Tips: घर में टपकता नल क्यों बढ़ा सकता है आर्थिक परेशानी? जानिए जरूरी एस्ट्रोलॉजी टिप्स
Astro Tips: क्या आपके घर में नल लगातार टपक रहा है? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह केवल जल की बर्बादी नहीं, बल्कि धन हानि का संकेत भी हो सकता है। जानिए कैसे टपकता नल आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है और कौन से उपाय ला सकते हैं राहत.
By Shaurya Punj | May 28, 2025 9:50 AM
Astro Tips: घर की शांति, समृद्धि और सुख-शांति सिर्फ साफ-सफाई या साज-सज्जा से नहीं जुड़ी होती, बल्कि कई बार घर में मौजूद छोटी-छोटी चीजें भी आपके जीवन को प्रभावित करती हैं.ऐसा ही एक उदाहरण है, टपकता हुआ नल. आपने कई बार देखा होगा कि कुछ घरों में नल से लगातार पानी टपकता रहता है, लेकिन लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यह छोटी-सी लापरवाही आपके घर में धन की हानि, आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव ला सकती है. आइए जानते हैं कि वास्तु में टपकते नल को क्या माना गया है, इससे क्या हानियां होती हैं और नल की सही दिशा क्या होनी चाहिए —
टपकते नल का वास्तु में क्या अर्थ है?
वास्तु शास्त्र में पानी को धन और ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. अगर घर में कोई नल लगातार टपकता रहता है, तो यह दर्शाता है कि आपके घर से धन धीरे-धीरे बाहर जा रहा है. इसे “धन का रिसाव” माना गया है.यह संकेत करता है कि घर में आर्थिक असंतुलन आ सकता है. धन की बचत नहीं हो पाती, खर्चें बढ़ सकते हैं. मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह भी होने की संभावना रहती है.
नल और पानी की निकासी (Drainage) – उत्तर या उत्तर-पूर्व (North or North-East) दिशा में होनी चाहिए.
यह दिशा जल तत्व की होती है और इस दिशा में पानी का बहना शुभ माना जाता है.
बाथरूम में नल – भी उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में ही हों तो बेहतर.
किचन का वॉश एरिया – उत्तर दिशा में रखें, इससे भोजन और धन दोनों में समृद्धि आती है.
इन बातों से बचें (Don’ts in Plumbing Vastu)
घर में टपकता नल या बहता पानी तुरंत ठीक कराएं.
बाथरूम या किचन में पानी जमा न होने दें, यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है.
पुरानी, जंग लगी पाइपलाइन भी वास्तु दोष का कारण बन सकती है.
वास्तु समाधान (Remedies)
नियमित रूप से अपने घर के सभी नलों की जांच करें.
अगर कहीं से पानी टपक रहा हो, तो उसे तुरंत रिपेयर कराएं.
उत्तर या ईशान कोण की दिशा में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
किचन और बाथरूम में नमक वाला पानी पोछे में इस्तेमाल करें, इससे निगेटिव ऊर्जा दूर होती है.
टपकते नल से जुड़ा एक और मान्यता
कुछ मान्यताओं के अनुसार, नल से पानी का गिरना घर से लक्ष्मी का धीरे-धीरे विदा होना माना जाता है. इसलिए वास्तु में इसे बेहद अशुभ कहा गया है. टपकता नल सिर्फ पानी की बर्बादी नहीं करता, बल्कि आपके जीवन से सुख और समृद्धि को भी धीरे-धीरे कम कर सकता है. इसलिए ऐसे छोटे-छोटे वास्तु उपाय अपनाकर आप अपने घर को नकारात्मक ऊर्जा से बचा सकते हैं और सकारात्मकता, सुख और समृद्धि को बढ़ा सकते हैं.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847