– तुलसी में जल और दीपक अर्पित करें
हर सुबह शुद्ध जल में थोड़ा गंगाजल मिलाकर तुलसी के पौधे में अर्पित करें और शाम को देसी घी का दीपक जलाएं. तुलसी ग्रहों की अशांति को दूर करती है, विशेषकर गुरु और शुक्र दोष में राहत देती है.
– रोज एक मंत्र का जाप करें
ग्रहों की स्थिति से बचने का सबसे प्रभावशाली उपाय है नियमित रूप से मंत्र जाप करना. जैसे:
शनि दोष: ओम शं शनैश्चराय नमः
मंगल दोष: ओम क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः
चंद्र दोष: ओम सोम सोमाय नमः
108 बार जाप करने से मानसिक स्थिरता मिलती है और ग्रहों का बुरा प्रभाव कम होता है.
– नमक का टोटका हर शनिवार करें
शनिवार को घर में पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाएं. यह उपाय नेगेटिव एनर्जी को बाहर निकालता है और शनि के प्रकोप से राहत दिलाता है.
– दान और सेवा करें
ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करने का सबसे सरल उपाय है दान.
शनि दोष: काले कपड़े, सरसों का तेल
राहु-केतु दोष: नारियल, नीला फूल
मंगल दोष: मसूर की दाल, लाल वस्त्र
किसी जरूरतमंद को सच्चे मन से दान करने से ग्रह शांत होते हैं और पुण्य बढ़ता है.
– सोते समय सिरहाने नींबू रखें
यदि ग्रहों के कारण स्वप्न दोष, नींद में डर, चिंता या बेचैनी होती है, तो हर गुरुवार रात को सिरहाने कटे हुए नींबू का टुकड़ा रखकर सोएं. सुबह उसे बहते जल में प्रवाहित करें.
यह भी पढ़ें : Astro Tips For Morning : सुबह उठते ही करें ये 5 ज्योतिषीय काम, मिलेगा दिनभर शुभ फल
यह भी पढ़ें : Astro Tips : ज्योतिष के अनुसार हर सोमवार करें ये उपाय, दूर होंगी ग्रह दोष की बाधायें
यह भी पढ़ें : Astro Tips : रात को सोने से पहले करें ये छोटा सा उपाय – हर काम में मिलेगी सफलता
ग्रहों की चाल आपके जीवन की दिशा तय कर सकती है, लेकिन भक्ति, साधना और छोटे-छोटे घरेलू उपायों से आप हर अशुभ प्रभाव से सुरक्षित और सशक्त रह सकते हैं. शर्त बस यही है — आस्था, नियमितता और श्रद्धा.