– ग्रहों के शांतिदायक यज्ञ और हवन करवाएं
शादी में ग्रह दोष होने पर सबसे पहला उपाय होता है यज्ञ-हवन का आयोजन. यह विशेष रूप से पितृ दोष, शनि दोष और केतु दोष में किया जाता है. यज्ञ से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और शुभ ग्रहों की कृपा प्राप्त होती है. सोमवती या अमावस्या को हवन करवाना अत्यंत फलदायक माना जाता है..
– पितृ तर्पण और श्राद्ध कर्म जरूर करें
अगर शादी में पितृ दोष है तो पितरों को तर्पण देना और श्राद्ध करना अनिवार्य होता है. यह पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए किया जाता है. श्राद्ध कर्म से पितृ दोष के प्रभाव कम होते हैं और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है. श्राद्ध के दौरान दान भी करना चाहिए जैसे कि अन्न, वस्त्र या गाय का दान.
– मंगल दोष के लिए लाल वस्त्र और मंगल मंत्र जाप करें
शादी में मंगल दोष होने पर लाल रंग का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है. विवाह के दिन दूल्हा-दुल्हन को लाल वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. इसके अलावा मंगल मंत्र “ओम अंगारकाय नमः” का जाप करने से मंगल दोष का असर कम होता है और वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बढ़ता है.
– शनि दोष निवारण के लिए शनिदेव की पूजा करें
शनि दोष होने पर शनिदेव की नियमित पूजा और शनिदेव को तेल चढ़ाना शुभ होता है. शनिवार के दिन काली उड़द या तिल का दान करें. शनि मंत्र “ओम शं शनैश्चराय नमः” का जाप भी दोष निवारण में सहायक होता है. शनि की कृपा से वैवाहिक जीवन में स्थिरता और सम्मान आता है.
– ग्रह दोष निवारण के लिए रुद्राभिषेक और भगवान शिव की पूजा करें
भगवान शिव की पूजा और रुद्राभिषेक से ग्रहों के दुष्प्रभाव कम होते है. शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध और जल अर्पित करें. इससे मन की शांति मिलती है और वैवाहिक जीवन में प्रेम और समृद्धि आती है. शिवजी की भक्ति से सभी ग्रह दोषों का निवारण संभव है.
यह भी पढ़ें : Astro Tips : रात को सोने से पहले करें ये छोटा सा उपाय – हर काम में मिलेगी सफलता
यह भी पढ़ें : Astro Tips : इन दिशाओं को मजबूत करके वापिस पा सकते है घर की सुख-शांति को
यह भी पढ़ें : Astro Tips For Married Women : सुहाग की लंबी उम्र के लिए विवाहित महिलाएं करें ये ज्योतिषीय उपाय
शादी में ग्रह दोष जीवन में बाधाएं लाने वाले होते हैं, लेकिन उपरोक्त ज्योतिष उपायों को अपनाकर इन दोषों को कम किया जा सकता है. ग्रह दोषों का समय पर निवारण वैवाहिक जीवन में सुख-शांति, प्रेम और समृद्धि लाता है. इसलिए विशेषज्ञों की सलाह से नियमित पूजा, यज्ञ और मंत्र जाप अवश्य करें ताकि शादी का बंधन मजबूत और सफल बन सके.