Astro Tips : हमेशा अच्छा काम करने में आ जाती है बाधाएं, फॉलो करें इन उपायों को
Astro Tips : यदि ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए इन सरल उपायों को श्रद्धा और नियमपूर्वक किया जाए, तो जीवन की हर बाधा सरल हो जाती है और सफलता स्वयं रास्ता बना लेती है.
By Ashi Goyal | May 17, 2025 12:03 AM
Astro Tips : अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब कोई व्यक्ति कोई शुभ कार्य करने जाता है, जैसे नया व्यवसाय आरंभ करना, पूजा-पाठ करना, विवाह तय करना या कोई सामाजिक सेवा करना, तो उसमें अनचाही रुकावटें आने लगती हैं. ये रुकावटें कई बार व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों के दोष या नेगेटिव एनर्जी के प्रभाव के कारण होती हैं. ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर इन बाधाओं को दूर किया जा सकता है और शुभ कार्यों में सफलता प्राप्त की जा सकती है. नीचे दिए गए धार्मिक उपायों को डेली अपनाने से जीवन में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और सभी कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण होते हैं :-
– गणेशजी का पूजन करें और “ओम गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें
गणेशजी को विघ्नहर्ता कहा जाता है. यदि किसी शुभ कार्य में बार-बार बाधाएं आ रही हों तो गणपति पूजन और इस मंत्र का 108 बार जाप करना अत्यंत फलदायी होता है. इससे कार्य में आने वाली रुकावटें स्वतः दूर हो जाती हैं.
– सुबह-शाम दीपक जलाएं और शुद्ध घी का प्रयोग करें
हर दिन सुबह और शाम घर के मंदिर में शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं. साथ ही कार्यों में सफलता मिलने लगती है.
– शनि और राहु के दोष शांति के लिए उपाय करें
यदि बार-बार अच्छे कार्यों में असफलता मिल रही हो तो यह शनि या राहु के प्रभाव का संकेत हो सकता है. इसके लिए शनिवार को काले तिल, लोहे की वस्तु और सरसों का तेल दान करें तथा “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जाप करें.
– प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें
हनुमानजी की उपासना से न केवल भय और बाधाएं दूर होती हैं, बल्कि मनोबल भी बढ़ता है. विशेष रूप से मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का श्रद्धा से पाठ करने से सभी बाधाएं समाप्त होती हैं और कार्य सिद्ध होते हैं.
– तुलसी के पौधे की सेवा करें
तुलसी देवी को पवित्रता और शुद्ध ऊर्जा की प्रतीक माना जाता है. प्रतिदिन सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं, दीपक जलाएं और “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और सभी शुभ कार्य निर्विघ्न संपन्न होते हैं.
शुभ कार्यों में बार-बार रुकावट आना केवल संयोग नहीं बल्कि सूक्ष्म ऊर्जा और ग्रह दोषों का परिणाम हो सकता है. यदि ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए इन सरल उपायों को श्रद्धा और नियमपूर्वक किया जाए, तो जीवन की हर बाधा सरल हो जाती है और सफलता स्वयं रास्ता बना लेती है.