अगर सड़क पर मिल जाए ये चीजें, तो समझिए किस्मत देने वाली है संकेत

Astro Tips Shubh Sanket: भारतीय संस्कृति और ज्योतिष में कुछ विशिष्ट वस्तुओं को शुभ संकेत माना गया है. विशेष रूप से, यदि ये वस्तुएं आपको सड़क पर गिरी हुई मिलती हैं, तो यह आपके भाग्य में परिवर्तन का संकेत हो सकता है.

By Shaurya Punj | May 17, 2025 11:09 AM
an image

Astro Tips Shubh Sanket: हमारे जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं जिन्हें हम सामान्य समझकर अनदेखा कर देते हैं, जबकि वे भविष्य में अच्छे या बुरे संकेत दे सकती हैं. भारतीय परंपरा और ज्योतिष में कुछ विशेष वस्तुओं को शुभ संकेत माना गया है. विशेष रूप से, यदि ये वस्तुएं आपको सड़क पर गिरी हुई मिलती हैं, तो यह आपकी किस्मत में बदलाव का संकेत हो सकता है.

सिक्के या पैसे मिलना

यदि आपको सड़क पर चलते समय अचानक कोई सिक्का या नोट दिखाई दे, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. यह विश्वास किया जाता है कि यह धन की प्राप्ति और लक्ष्मी की कृपा का प्रतीक है. यह भविष्य में आर्थिक लाभ या रुके हुए धन की प्राप्ति की ओर संकेत कर सकता है.

कब तक है कलावा बांधना शुभ? देर की तो बन सकती है अनहोनी की वजह

कौड़ी या शंख

सड़क पर कौड़ी या छोटा शंख मिलना बहुत ही शुभ माना जाता है. ये वस्तुएं धन, समृद्धि और भाग्य का प्रतीक मानी जाती हैं. ज्योतिष के अनुसार, ये लक्ष्मी जी का आशीर्वाद देने वाली वस्तुएं हैं.

पीपल का पत्ता या फूल

यदि चलते समय पीपल का ताजा पत्ता या फूल आपके समक्ष प्रकट होता है या अपने आप गिरकर आपके पास आता है, तो यह संकेत करता है कि आपके जीवन में कोई शुभ अवसर आने वाला है. पीपल को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है.

मोरपंख

मोरपंख का मिलना अत्यंत दुर्लभ होता है, और यदि यह सड़क पर आपको प्राप्त हो जाए तो यह निश्चित रूप से एक शुभ संकेत है. इसे ज्ञान, भाग्य और बुरी नजर से सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version