Astro Tips : रात को सोने से पहले करें ये छोटा सा उपाय – हर काम में मिलेगी सफलता
Astro Tips : रात्रि में किए गए ये छोटे-छोटे उपाय न केवल आत्मा को शांति देते हैं, बल्कि जीवन में शुभ ऊर्जा, सफलताएं और प्रभु कृपा भी आकर्षित करते हैं.
By Ashi Goyal | June 28, 2025 6:38 PM
Astro Tips : सनातन धर्म में दिन का अंत जितना पवित्र होगा, जीवन में उतनी ही शुभता और सफलता का संचार होता है. ज्योतिष शास्त्र और धर्मग्रंथों में अनेक ऐसे छोटे-छोटे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें रात्रि सोने से पहले करने पर व्यक्ति को शांति, सफलता और दैवी कृपा प्राप्त होती है. ये उपाय सरल तो हैं, लेकिन इनका प्रभाव अत्यंत गहरा होता है. आइए जानें ऐसे ही धार्मिक व ज्योतिषीय उपाय जो रात्रि में करने से जीवन में पॉजिटिव एनर्जी और सफलताओं की वर्षा होती है:-
– “शयन से पूर्व श्रीहरि का स्मरण और नामजप करें”
प्रत्येक रात्रि सोने से पहले भगवान श्रीहरि विष्णु का स्मरण करें और “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” या “श्रीराम जय राम जय जय राम” मंत्र का 11 बार जप करें। इससे मन शांत होता है, नकारात्मक विचार समाप्त होते हैं और सपनों में भी शुभ संकेत प्राप्त होते हैं..यह उपाय मानसिक बल और आत्मविश्वास को बढ़ाता है.
– पानी से भरा तांबे का लोटा सिरहाने रखें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रात को सोते समय तांबे के पात्र में जल भरकर उसे पलंग के पास रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मन शांत रहता है. प्रातः उस जल को तुलसी में चढ़ा दें या पीपल वृक्ष के नीचे अर्पित करें. यह उपाय कार्यों में सफलता और ग्रह दोष निवारण में सहायक होता है.
– चंद्रमा को नमन करें – चंद्रशांति का उपाय
रात को सोने से पहले खुले आसमान में चंद्रमा को देखकर दोनों हाथ जोड़कर विनम्रता से प्रणाम करें और मानसिक रूप से कहें – “हे सोमदेव, मन को शीतलता और कार्यों में सफलता प्रदान करें” इससे मन का तनाव दूर होता है और चंद्रदोष शांत होता है, जिससे निर्णय क्षमता और रिश्तों में सुधार आता है.
– पैर धोकर सोना – लक्ष्मी प्राप्ति का रहस्य
धार्मिक मान्यता है कि गंदे पांव लेकर बिस्तर पर जाने से देवी लक्ष्मी का अपमान होता है. सोने से पूर्व पैर धोने से शरीर से थकावट निकलती है, और शुभ ऊर्जा का प्रवेश होता है. इससे जीवन में स्थिरता और आर्थिक समृद्धि आती है.
– दीपक जलाकर श्रीसूक्त का पाठ करें
रात को सोने से पहले शुद्ध देसी घी का दीपक भगवान विष्णु या लक्ष्मी जी के सामने जलाकर श्रीसूक्त या लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें. यह उपाय धन, सौभाग्य और कार्यों में सफलता लाने वाला माना गया है.
रात्रि में किए गए ये छोटे-छोटे उपाय न केवल आत्मा को शांति देते हैं, बल्कि जीवन में शुभ ऊर्जा, सफलताएं और प्रभु कृपा भी आकर्षित करते हैं. ये धार्मिक उपाय दिनभर की थकावट मिटाकर अगले दिन को सफल बनाने का दिव्य माध्यम बनते हैं.