Astro Tips : पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने के लिए शनिवार का दिन चुनें, जानें महत्व

Astro Tips : शनिवार को पैर के अंगूठे में काला धागा बांधना न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि ज्योतिषीय और ऊर्जात्मक दृष्टि से भी बेहद लाभकारी माना गया है. यह उपाय सरल है, लेकिन इसका प्रभाव गहरा हो सकता है.

By Ashi Goyal | May 18, 2025 8:08 PM
an image

Astro Tips : हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में रंगों, धागों और ग्रहों का विशेष संबंध होता है. काले रंग को शनि देव से जोड़ा जाता है और शनिवार का दिन विशेष रूप से शनि की पूजा व उपायों के लिए श्रेष्ठ माना गया है. ऐसा माना जाता है कि यदि शनिवार के दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो जीवन में आ रही बाधाओं, नकारात्मक ऊर्जा और शनि दोष से मुक्ति मिल सकती है. इन्हीं उपायों में एक है पैर के अंगूठे में काला धागा बांधना. यह उपाय सरल होते हुए भी अत्यंत प्रभावकारी है. आइए जानते हैं इसके पीछे छिपे धार्मिक व ज्योतिषीय कारण:-

– शनि दोष और बाधाओं से मिलती है मुक्ति

काला धागा शनि ग्रह का प्रतीक माना जाता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो या साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव हो, तो शनिवार को पैर के अंगूठे में काला धागा बांधना अत्यंत लाभकारी होता है. इससे शनि के कुप्रभाव कम होते हैं और जीवन में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं.

– नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा मिलती है

काला धागा नकारात्मक शक्तियों को दूर रखने वाला शक्तिशाली उपाय माना गया है. इसे बाएं पैर के अंगूठे में बांधने से शरीर की ऊर्जा संतुलित रहती है और बुरी नजर, टोने-टोटके तथा अज्ञात भय से व्यक्ति की रक्षा होती है.

– मानसिक शांति और आत्मबल की प्राप्ति

कई बार मानसिक अशांति, अनिद्रा, चिंता और तनाव जीवन को प्रभावित करने लगते हैं. ज्योतिष में बताया गया है कि शनिवार को काले धागे का प्रयोग करने से मन शांत होता है और आत्मबल बढ़ता है. इससे व्यक्ति की सोच सकारात्मक होती है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.

– आर्थिक बाधाओं में सहायक उपाय

यदि किसी को बार-बार धन हानि, नौकरी में रुकावट या व्यापार में नुकसान हो रहा हो, तो शनिवार को पैर के अंगूठे में काला धागा बांधना शुभ माना जाता है. यह उपाय आर्थिक स्थिरता लाने और धन संबंधित परेशानियों से राहत दिलाने में सहायक हो सकता है.

– शारीरिक समस्याओं में राहत

पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने से कुछ प्रकार के शारीरिक दर्द, विशेषकर पैरों की थकान, वात दोष और स्नायु संबंधी समस्याओं में भी आराम मिल सकता है. यह एक पारंपरिक उपाय है जिसे कई लोग वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में अपनाते हैं.

यह भी पढ़ें : Astro Tips : लाख प्रयास के बावजूद भी नहीं बचा पा रहे है धन, जानें इसके पीछे का कारण

यह भी पढ़ें :Astro Tips : हमेशा अच्छा काम करने में आ जाती है बाधाएं, फॉलो करें इन उपायों को

यह भी पढ़ें : Astro Tips : मनचाहा जीवनसाथी पाने में आ रही है देरी? करें ये सरल उपाय

शनिवार को पैर के अंगूठे में काला धागा बांधना न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि ज्योतिषीय और ऊर्जात्मक दृष्टि से भी बेहद लाभकारी माना गया है. यह उपाय सरल है, लेकिन इसका प्रभाव गहरा हो सकता है, यदि आस्था और विधि अनुसार किया जाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version