Bada Mangal 2025: इस साल के तीसरे बड़ा मंगल पर चढ़ायें ये चीजें, बजरंग बली होंगे प्रसन्न

Bada Mangal 2025 : तीसरे बड़े मंगल पर यदि श्रद्धा और विधिपूर्वक उपरोक्त वस्तुएं हनुमान जी को अर्पित की जाएं, तो निश्चित रूप से भक्त को उनकी असीम कृपा प्राप्त होती है.

By Ashi Goyal | May 27, 2025 5:27 AM
feature

Bada Mangal 2025 : ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल मनाया जाता है. आज 27 माई 2025 को तीसरे बड़े मंगल के दिन में भक्तगण बड़े मंगल के अवसर पर हनुमान जी की खास पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस साल के तीसरे बड़े मंगल पर यदि आप कुछ विशेष वस्तुएं बजरंग बली को अर्पित करते हैं, तो उनकी विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. यहां हम बता रहे हैं ऐसी वस्तुएं जो बड़े मंगल के दिन चढ़ाने से हनुमान जी अत्यंत प्रसन्न होते हैं:-

– चमेली का तेल और सिंदूर

बजरंग बली को चमेली का तेल और सिंदूर अति प्रिय है. मान्यता है कि हनुमान जी ने स्वयं श्रीराम के प्रति अपनी भक्ति दिखाने के लिए पूरे शरीर पर सिंदूर लगाया था. इसी कारण बड़े मंगल के दिन चमेली का तेल मिश्रित सिंदूर उनके विग्रह पर अर्पित करना अत्यंत शुभ फलदायी होता है. इससे शत्रु बाधा, रोग एवं भय समाप्त होता है.

– गुड़ और चने का भोग

हनुमान जी को भोग में गुड़ और भुने हुए चने अत्यंत प्रिय हैं. भक्त इस दिन उन्हें यह भोग अर्पित करते हैं. मान्यता है कि इससे आर्थिक कष्ट दूर होते हैं और घर में समृद्धि आती है. विशेष रूप से मंगलवार के दिन यह भोग अर्पित करने से बजरंग बली शीघ्र प्रसन्न होते हैं.

– लाल वस्त्र और फूल

लाल रंग हनुमान जी का प्रिय रंग माना जाता है. इसलिए इस दिन उन्हें लाल रंग के फूल जैसे गुड़हल या गुलाब अर्पित करें. साथ ही यदि संभव हो तो उन्हें लाल वस्त्र भी अर्पित करें. यह कार्य श्रद्धा और प्रेम से किया जाए तो हनुमान जी विशेष कृपा करते हैं.

– तुलसी दल के साथ पंचामृत

पंचामृत – दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बना हुआ होता है. इसे हनुमान जी के अभिषेक में प्रयोग करने से शारीरिक और मानसिक शुद्धि होती है. तुलसी का पत्ता इसमें डालकर चढ़ाने से यह और भी अधिक प्रभावी हो जाता है. इससे भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

– हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ

भौतिक वस्तुओं के साथ-साथ भक्ति भी अति आवश्यक है. बड़े मंगल के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने से मानसिक बल प्राप्त होता है और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं. यदि यह पाठ संकल्प के साथ किया जाए, तो हनुमान जी विशेष रूप से कृपा करते हैं.

यह भी पढ़ें : Swapna Shastra: सपनों में दिखें ये संकेत, समझिए घर आने वाला है कोई खास मेहमान

यह भी पढ़ें : Astro Tips: मन में है भारी घबराहट तो कीजिए इन मंत्रों का जाप, मिलेगी शांती

यह भी पढ़ें : Nirjala Ekadashi 2025 के दिन करें ये 5 महत्वपूर्ण काम, व्रत सफल होने में मिलेगी मदद

तीसरे बड़े मंगल पर यदि श्रद्धा और विधिपूर्वक उपरोक्त वस्तुएं हनुमान जी को अर्पित की जाएं, तो निश्चित रूप से भक्त को उनकी असीम कृपा प्राप्त होती है. हनुमान जी की पूजा में शुद्धता, भक्ति और सेवा-भाव सर्वोपरि होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version