Bakrid 2025: इस्लामी पंचांग के अनुसार, ईद-उल-अज़हा का त्योहार ज़ु अल-हज्जा महीने की 10वीं तारीख को मनाया जाता है, जो इस्लामी वर्ष का 12वां और अंतिम महीना होता है. इस वर्ष ज़ु अल-हज्जा 30 दिनों का है और आज 7 जून 2025 को बकरीद का पावन पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है.
बकरीद का इतिहास
ईद-उल-अज़हा का पर्व पैगंबर हज़रत इब्राहीम (अलैहिस्सलाम) की आज़माइश से जुड़ा हुआ है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, अल्लाह ने उनकी निष्ठा की परीक्षा लेने के लिए आदेश दिया कि वे अपने सबसे प्रिय पुत्र इस्माईल (अलैहिस्सलाम) की कुर्बानी दें. एक रात हज़रत इब्राहीम को सपना आया, जिसमें उन्हें अपने बेटे की बलि चढ़ाने का निर्देश मिला. उन्होंने इस आदेश को अल्लाह की इच्छा मानते हुए पूरी आस्था और समर्पण से उसे पूरा करने का निश्चय किया.
Happy Eid-ul-Adha 2025 Wishes: ईद-उल-अजहा 2025 पर आज भेजें अपनों को ये खास मैसेज
बकरीद का धार्मिक महत्व
ईद-उल-अज़हा, जिसे बकरीद भी कहा जाता है, इस्लामी पंचांग के 12वें महीने जिल-हिज्जा की 10वीं तारीख को मनाई जाती है. यह पर्व हज यात्रा के समापन का प्रतीक भी है, जिसमें दुनियाभर से लाखों मुसलमान मक्का (सऊदी अरब) जाकर इस्लाम के पांचवें स्तंभ हज को पूरा करते हैं. बकरीद के दिन दी जाने वाली कुर्बानी भी इस्लाम के महत्वपूर्ण कर्तव्यों में गिनी जाती है.
कुर्बानी के नियम और भावना
इस्लाम में कुर्बानी केवल जानवर की बलि देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक आंतरिक समर्पण, त्याग और भक्ति की भावना को दर्शाती है. कुर्बानी का मांस तीन हिस्सों में बांटा जाता है — एक भाग गरीबों और जरूरतमंदों को, दूसरा रिश्तेदारों और पड़ोसियों को, और तीसरा हिस्सा स्वयं के लिए रखा जाता है. यह प्रथा समाज में सहयोग, समभाव और भाईचारे को बढ़ावा देती है.
भारत में बकरीद की परंपराएं
भारत में बकरीद के दिन मुस्लिम समुदाय सुबह-सवेरे ईदगाह या मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा करता है. नमाज़ के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की जाती है और मांस को तयशुदा हिस्सों में बांटकर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है. इस शुभ अवसर पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, स्वादिष्ट व्यंजन और मिठाइयां तैयार की जाती हैं और दोस्तों व रिश्तेदारों का स्वागत गर्मजोशी से किया जाता है.
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी