Bhai Dooj 2024 Date: भाई-बहन के इस संबंध को मजबूती देगा भाई दूज का पर्व, जानें तिलक लगाने का समय
Bhai Dooj 2024 Date: दिवाली का शुभ त्यौहार धनतेरस से शुरू होता है और इस भव्य उत्सव के पांचवें दिन भाई दूज के साथ समाप्त होता है. विद्वानों के अनुसार, भाई दूज मृत्यु के देवता यमराज और उनकी बहन यमुना के बीच गहरे बंधन का प्रतीक है.
By Shaurya Punj | November 1, 2024 9:40 AM
Bhai Dooj 2024 Date: भाई-बहन का संबंध अत्यंत मधुर होता है. वे जितनी बार आपस में झगड़ते हैं, उससे कहीं अधिक एक-दूसरे के प्रति उनकी स्नेहभावना होती है. यह रिश्ता बाहरी दृष्टि से कितना भी विवादास्पद क्यों न प्रतीत हो, इसके भीतर केवल एक-दूसरे के लिए गहरा प्रेम छिपा होता है. सनातन परंपरा में भाई-बहन के इस संबंध को केवल रक्षाबंधन ही नहीं, बल्कि भाई दूज का पर्व भी उनके प्रेम को और मजबूत बनाता है. आइए जानें भाई दूज का पर्व किस दिन मनाया जाएगा.
पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 02 नवंबर, 2024 को रात 08 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगी. इस तिथि का समापन 03 नवंबर, 2024 को होगा. इस प्रकार, भाई दूज का पर्व इस वर्ष 3 नवंबर 2024, रविवार को मनाया जाएगा.
भाई दूज 2024 में तिलक लगानें का समय
भाई दूज अपराह्न समय – दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से 03 बजकर 22 मिनट तक. ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 51 मिनट से 05 बजकर 43 मिनट तक. विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से 02 बजकर 38 मिनट तक. गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 34 मिनट से 06 बजे तक.