Bhaum Pradosh Vrat 2025: पंचांग के अनुसार इस साल आने वाली 25 फरवरी 2025 को भौम प्रदौष का व्रत रखा जाएगा.ऐसा कहते है कि भौम मंगल ग्रह का ही दूसरा नाम होता है जिसके चलते मंगलवार के दिन ही भौम प्रदोष तिथि का योग बन रहा है जिससे यह व्रत रखने की मान्यता है. वहीं इस व्रत को रखने की खास तौर पर यह मान्यता है कि इस व्रत विधि को रखने से अपने ऊपर से कर्ज और धन तंगी जैसी दरिद्रता से छुटकारा मिलता हैं.साथ ही कर्ज या ऋण ,धन जिस व्यक्ति ने किसी से उधार लिया है लेकिन चुकाने में असमर्थ हैं. तो वह जातक जो उधार से घिरे होते हैं व कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इस दिन मंगल ग्रह को प्रसन्न करने की पूर्ण प्रयास करें.
संबंधित खबर
और खबरें